DURG NEWS : जिले में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को अपने नाम पर लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा बड़े पैमाने पर घपलेबाजी की जा रही है इसका खुलासा तब हुआ जब खाद्य विभाग की टीम ने भिलाई की दो दुकानों की जांच की दुकानों का स्टॉक मिलान करने पर कई महीने का राशन बिना बांटे ही गायब मिला चौकाने वाली बात यह है कि ये दुकानें भिलाई निगम के पार्षदों के द्वारा चलाई जा रही हैं...
भिलाई नगर निगम के वरिष्ठ भाजपा पार्षद पीयुष मिश्रा ने बताया कि उन्हें काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि खुर्सीपार क्षेत्र की शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों में राशन बेचने का खेल चल रहा है यहां का सारा चावल शिव शर्मा नाम के तस्कर द्वारा खरीद लिया जाता है इसकी शिकायत उन्होंने कलेक्टर दुर्ग पुष्पेंद्र मीणा से की थी....
कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची थी जांच टीम में सहायक खाद्य अधिकारी सुरेश कुमार साहू, सहायक प्रोग्रामर संदीप हलधर और खाद्य निरीक्षक चंद्रकांत बघेल शामिल थे जांच के दौरान टीम ने स्थानीय लोगों के बयान भी दर्ज किए लोगों ने टीम को बताया कि उन्हें पिचले तीन-चार माह से न तो राश मिल रहा है और नही दुकान नियमित रूप से खुलती है जांच के दौरान अधिकारियों ने ऑनलाइन स्टाक और भौतिक स्टाक में बड़ा अंतर पाया....