CHHATTISGARH

करोड़ों रुपए की निर्माणाधीन बिल्डिंग सील नोटिस के बाद भी नहीं रोका निर्माण तो हुई कार्रवाई

जगदलपुर : प्रशासन की टीम ने करोड़ों रुपए की निर्माणाधीन कमर्शियल कॉलोनी को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि बिल्डर बिना अनुमति के बिल्डिंग की तीसरी मंजिल का निर्माण करवा रहा था। प्रशासन ने तीसरी मंजिल बनाने की अनुमति नहीं दी थी। वहीं इस मामले की शिकायत भी हुई थी। जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बिल्डिंग को सील कर दिया है.... 

दरअसल, जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में साई कमर्शियल कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। नगर निगम ने ग्राउंड फ्लोर के साथ प्रथम तल का निर्माण कार्य करने की ही अनुमति दी थी। लेकिन, नियमों का पालन न करते हुए बिल्डर ने दूसरे और तीसरे माले का भी निर्माण करवा दिया। लंबे समय से निगम को कॉलोनी के निर्माण के संबंध में शिकायतें भी मिल रही थी। साई कर्मशियल में 35 भव्य दुकानों का निर्माण किया गया है.... 

शिकायत के बाद निगम आयुक्त दिनेश कुमार नाग के आदेश पर कार्रवाई की गई है। साई कमर्शियल में भवन निर्माताओं को नोटिस दिए जाने के बावजूद अपने भवन का नियमितीकरण नहीं करवाया गया। जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है। निगम आयुक्त दिनेश नाग ने बताया कि, नियमितिकरण को लेकर शासन की तरफ से शख्त निर्देश जारी किए गए हैं। शहर में जहां-जहां बिना अनुमति के निर्माण काम किए जा रहे उन जगहों पर कार्रवाई की जा रही है.... 


You can share this post!