CHHATTISGARH

नेहरू नगर नेशनल हाईवे के किनारे दो करोड़ की लागत से बना....प्रदेश का पहला अर्बन फारेस्ट गार्डन भ्रष्टाचार की भेंट ....

भिलाई : नेहरू नगर नेशनल हाईवे के किनारे दो करोड़ की लागत से बनाए गए प्रदेश का का पहला अर्बन फारेस्ट गार्डन उजाड़ हो गया है चार हिस्से में बने उद्यान की सुंदरता और रौनकता पूरी तरह खत्म हो चुकी है ज्यादातर मूर्तियां गायब हो गई हैं सिर्फ तीन मूर्तियां ही बची है, वह भी टूट-फूट गई हैं। स्टील के बैंच, रंग बिरंगी लाइटें, बिजली पोल सभी चोरी हो चुके हैं.... 

झूले भी जंग खा रहे..

यह प्रदेश का पहला अर्बन फारेस्ट गार्डन है साबरमती में बने गार्डन की तर्ज पर इसे बनाया गया था यहां बच्चे, बुजुर्ग, महिला और युवाओं सभी के लिए सुविधाएं थी नेहरू नगर चौक से कोसानाला तक करीब 1 किलोमीटर लंबा है.... 

You can share this post!