CHHATTISGARH

बुलडोजर कार्यवाही : तोड़ी गई 10 दुकानें, सरकारी जमीन से हटाया गया कबाड़ का कारोबार..

Raipur News: नगर निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा के निर्देश पर निगम का बुलडोर अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ सक्रिय है आयुक्‍त के निर्देश पर अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई की जा रही है महादेव घाट के समीप निजी भूमि पर लगभग 6420 वर्गफीट क्षेत्र में निगम से अनुमति प्राप्त किये बिना निर्मित 10 दुकानों को बुलडोजर से हटाया गया इससे पहले नियमानुसार नोटिस की कार्रवाई की गई थी...

इसी तरह जोन 10 नगर निवेश विभाग की टीम ने अमलीडीह मुख्य मार्ग में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से संचालित कबाडी़ दुकान को हटाने अभियान चलाकर स्थल पर राजेन्द्र नगर पुलिस थाना बल की उपस्थिति में कार्यवाही की अभियान चलाकर अवैध कबाडी़ दुकान को पूरी तरह हटाने की कार्यवाही स्थल पर निगम जोन 10 नगर निवेष विभाग की टीम द्वारा की गई स्थल पर कार्यपालन अभियंता दिनेश सिन्हा, सहायक अभियंता योगेश यदु, उपअभियंता रविप्रभात साहू सहित संबंधित अभियंताओं की उपस्थिति में शासकीय भूमि कब्जा मुक्त करवाने कार्यवाही की गई...

नगर निगम जोन 10 नगर निवेष विभाग द्वारा जोन क्षेत्र में मुख्य मार्ग से लगी डेयरी का कब्जा हटाने स्थल पर कार्यवाही प्रारंभ की गई संबंधित कब्जाधारी मनोज कुमार चंद्राकर द्वारा स्वतः अपना कब्जा हटाने 20 दिन का समय जोन कमिष्नर से देने मांग की गई मुख्य मार्ग से लगी डेयरी का लगभग 25 प्रतिषत भाग का क्षेत्र शासकीय भूमि में है जिसे निर्देषानुसार नियत समय अवधि उपरांत कब्जाधारी द्वारा स्वतः नहीं हटाने पर अभियान पूर्वक हटाकर शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त करवाया जायेगा...

You can share this post!