Dhamtari : जिले में बुलडोज़र एक्शन से खलबली मच गई. सोमवार को नगर निगम ने विंध्यवासिनी मंदिर के पास अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की. कई दुकानों और फुटपाथ पर लगाई गई दुकानों को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया. बता दें कि नगर निगम ने एक सप्ताह पहले दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया था कि वे सड़क पर टीन लगाकर दुकानें न चलाएं और सामान हटाएं. लेकिन दुकानदारों ने इस निर्देश को नजरअंदाज कर दिया..
दुकानदारों और नगर निगम में हुई बहस
जब नगर निगम की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची, तो दुकानदारों और अधिकारियों के बीच काफी बहस हुई. अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया था. गौरतलब है कि हर बार नगर निगम केवल नोटिस देकर रस्म अदायगी करती थी... लेकिन अब इसके खिलाफ एक्शन लेने का फैसला किया गया है..
नगर निगम ने दी सख्त चेतावनी
नगर निगम उपायुक्त प्रवीण सर्वा ने कहा कि शहर में जहां भी अवैध अतिक्रमण मिलेगा, वहां सख्त कार्रवाई होगी. किसी को भी सड़क जाम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. गौरतलब है कि नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद इलाके में कई दुकानें हटा दी गईं, जिससे यातायात सुचारू होने की उम्मीद है..
