Bulldozer Action : मनेंद्रगढ़ में नेशनल हाईवे 43 पर हुए कब्जों को हटाने के लिए प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की. यह काम पीडब्ल्यूडी तिराहे से शुरू हुआ. इस कार्रवाई में राजस्व विभाग, नगर पालिका, पुलिस और नेशनल हाईवे प्राधिकरण की टीम ने मिलकर काम किया. प्रशासन ने जेसीबी मशीनों की मदद से दुकानदारों के अवैध शेड और नालियों पर किए गए कब्जों को तोड़ा. इससे पहले दुकानदारों को बार-बार समझाया गया था और नोटिस भी दिया गया था. लेकिन कई दुकानदारों ने कब्जा नहीं हटाया, जिसके बाद प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा.
नगर पालिका का बयान
नगर पालिका की अधिकारी मुक्ता सिंह चौहान ने बताया कि शहर को साफ और सुंदर बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि सब्जी बेचने वालों को अब मंडी में जगह दी गई है. इसके अलावा, जो लोग और जगहों पर कब्जा किए हुए हैं, उनके खिलाफ भी जल्दी ही कार्रवाई होगी.
पूरे शहर से हटेंगे कब्जे
प्रशासन ने साफ किया है कि यह काम सिर्फ हाईवे तक ही नहीं रुकेगा. पूरे शहर से अवैध कब्जे हटाने का अभियान जारी रहेगा. यह कदम शहर को व्यवस्थित और सुंदर बनाने के लिए उठाया गया है. दरअसल, हर साल नगर निगम केवल नोटिस देकर रस्म अदायगी करती थी... लेकिन अब इसके खिलाफ एक्शन लेने का फैसला किया गया है...