भिलाई : शहर के नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए भिलाई के विभिन्न क्षेत्रों में जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जा रहा है। 2 जनवरी को हाउसिंग बोर्ड वार्ड 24 सियान सदन के सामने शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया जाएगा...
अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी भी शिविर में लगाई गई है, जो आवेदन प्राप्त कर उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे। जो समस्या त्वरित रूप से हल हो सकती है उसका समाधान करने का निर्देश दिया गया है।
शिविर में अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण, राशन कार्ड, श्रम विभाग पंजीयन मजदूर कार्ड, नया आधार कार्ड, सुधार, आयुष्मान कार्ड, नएपट्टा, पट्टा का नवीनीकरण, पट्टे का अवैध खरीदी-बिक्री का भूमि स्वामी हक, पेंशन प्रकरण, विद्युत संधारण, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने एवं मूलभूत सुविधाओं से संबंधित कार्यों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा वार्ड की समस्याएं, सड़क, नाली, पानी, बिजली, सफाई, शौचालय, निगम की अव्यवस्थाओं की शिकायत भी कर सकते हैं। 28 नवंबर से शहर के विभिन्न वार्डों में बारी बारी से शिविर लगा रहे हैं। अब तक 3292 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। शिविर स्थलों में समस्याओं का निराकरण होगा।
आज हाउसिंग बोर्ड में लगाया जाएगा शिविर......
3 जनवरी को वार्ड 24 हाउसिंग बोर्ड सियान सदन के सामने, 4 जनवरी को वार्ड 25 जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड स्पोर्टस काम्प्लेक्स, 5 जनवरी को वार्ड 25 जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड स्पोर्टस काम्प्लेक्स, 6 जनवरी को वार्ड 25 जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड स्पोर्टस काम्पलेक्स में शिविर लगाया जाएगा। इसी प्रकार 9 जनवरी को वार्ड 26 रामनगर मुक्तिधाम कर्मा भवन लोधी पारा, 10 जनवरी को वार्ड 26 रामनगर मुक्तिधाम कर्मा भवन लोधी पारा में शिविर लगेगा। इस दौरान सभी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहेंगे।
कोहका, सुपेला व कैंप के लोग करें यहां शिकायत.....
11 जनवरी को वार्ड 26 रामनगर मुक्तिधाम कर्मा भवन लोधी पारा, 12 जनवरी को वार्ड 27 शास्त्री नगर दुर्गा मंच, 13जनवरी को वार्ड 27 शास्त्री नगर दुर्गा मंच में शिविर लगाया जाएगा। 16 जनवरी को वार्ड 27 शास्त्री नगर दुर्गा मंच, 17 जनवरी को वार्ड 28 प्रेम नगर चैता मैदान भवन, 18 जनवरी को वार्ड 28 प्रेम नगर चैता मैदान भवन, 19 जनवरी को वार्ड 28 प्रेम नगर चैता मैदान भवन, 20 जनवरी को वार्ड 29 वृंदानगर वार्ड कार्यालय, 23 जनवरी को वार्ड 29 वृंदानगर वार्ड कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा.....