Raipur news : शहर में चल रही अवैध प्लाटिंग और सरकारी जमीनों पर कब्जों के खिलाफ नगर निगम अभियान चलाएगा निगम के सभी जोन कमिश्नरों, टाउन प्लानिंग और राजस्व विभाग के अफसरों की जिम्मेदारी होगी कि वे अवैध कब्जों को रोकें इसके लिए विशेष अमले को संबंधित क्षेत्रों की जांच के लिए भेजा जाएगा नियमित जांच और शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करनी होगी....
कार्रवाई नहीं होने पर जोन के संबंधित अधिकारी को जिम्मेदार माना जाएगा निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी ने शुक्रवार को सभी जोन कमिश्नरों को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं कमिश्नर ने कहा कि अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए....
अवैध प्लाटिंग को भी तुरंत पहुंचकर रोका जाए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए राजस्व विभाग के साथ मिलकर पूरे मामले की पड़ताल करें और प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ एफआईआर भी कराएं अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की कमिश्नर ने राजस्व विभाग के अफसरों से कहा कि खाली प्लाट से निगम को राजस्व नहीं मिल पाता इसलिए वार्डों में जहां भी खाली प्लाट हैं, उसकी जांच करें और टैक्स नहीं लगे होने पर उससे संपत्तिकर वसूल किया जाए....