CHHATTISGARH

जल जीवन मिशन योजना में गड़बड़ी का मामला...ईई के बाद सीई भी सस्पेंड....

पीएचई में टेंडर गड़बड़ी मामले में राज्य शासन ने तत्कालीन ईई एसके चंद्रा को निलंबित करने के बाद चीफ इंजीनियर एचआर मर्सकोले को भी निलंबित कर दिया है। विधानसभा में सही जानकारी नहीं देने और अनुशासनहीनता की वजह से अवर सचिव रविंद्र कुमार मेढ़ेकर ने निलंबन आदेश जारी किया है.... 

जल जीवन मिशन योजना में गड़बड़ी पर कार्रवाई लगातार जारी है। टेंडर में गड़बड़ी की शुरूआती जांच में तत्कालीन ईई एसके चंद्रा को निलंबित करने के बाद ईएनसी टीजी कोसरिया को भी नोटिस जारी हुआ। अब चीफ इंजीनियर एचआर मर्सकोले को भी निलंबित कर दिया गया है। ईई के निलंबन के बाद सीई को सस्पेंड किया जाना, बड़ी कार्रवाई है। निलंबित सीई को प्रमुख अभियंता कार्यालय रायपुर अटैच किया गया है.... 

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में बिलासपुर जिले के अलावा जांजगीर-चांपा जिले में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई थी। नियम व शर्तों को दरकिनार करते हुए टेंडर जारी किए गए थे। इसकी शिकायत विभिन्न स्तरों पर की गई थी। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अलावा वर्तमान में चल रहे विधानसभा सत्र में भी विपक्षी नेताओं ने तीखे सवाल उठाए थे... 

विधानसभा में विपक्ष के नेताओं ने वर्तमान बिलासपुर ईई की जांजगीर-चांपा में पदस्थापना के दौरान टेंडर में बड़े घोटाले का आरोप भी लगाया था। इधर, सिविल लाइन थाना में एनएसयूआई ने टेंडर गड़बड़ी पर ईई, चीफ इंजीनियर, ईएनसी के खिलाफ शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने की मांग भी हुई थी.... 

You can share this post!