CHHATTISGARH

जमीन खरीदी-बिक्री का झांसा देकर जालसाजी का मामला....

रायपुर : सिलतरा में 3.30 एकड़ जमीन का उद्योगपति से 65 लाख में सौदे के बाद दूसरे को बेचने वाले किसान परिवार पर पुलिस ने जालसाजी का केस दर्ज किया है आरोप है कि किसान ने पहले उद्योगपति से जमीन का सौदा किया उनसे 10 लाख एडवांस लेकर अनुबंध किया उसके बाद जमीन को दूसरे कारोबारी को बेच दिया.... 

आरोपियों ने उद्योगपति के खाते में 5 लाख जमा कर दिए बाकी पैसे नहीं लौटाए और विक्रय अनुबंध का उल्लंघन किया पुलिस ने बताया कि भनपुरी निवासी देवराम पटेल का सिलतरा में महावीर आयरन इस्पात है उन्होंने पिछले साल सिलतरा निवासी सुखचंद यादव, जमीन बाई और त्रिलोचन यादव से 3 एकड़ 30 डिसमिल जमीन का 65 लाख में जमीन का सौदा किया। उन्होंने 10 लाख एडवांस देकर जमीन खरीदी-बिक्री का अनुबंध कर दिया.... 

You can share this post!