CHHATTISGARH

बीजेपी कांग्रेस सरकार का साथ योजना का लाभ किसका खिला चेहरा !


भिलाई : राज्य सरकार और केंद्र सरकार की 2 परियोजनाएं एक साथ भिलाई के कुछ इलाके में लोगों को ऐसे मिली कि उनके चेहरे खिल उठे। राज्य शासन ने जमीन का पट्टा दिया, तो प्रधानमंत्री आवास योजना की चमक उनके चेहरे पर लाली ले आई... 

छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की "आश्रय योजना" के तहत नगर निगम के हितग्राहियों को नया पट्टा दिया गया..अपने मकान का पट्टा पाकर हितग्राहियों के चेहरे खुशी से खिल गए। महापौर नीरज पाल के साथ एमआईसी मेंबरों ने अपनेे-अपने वार्ड क्षेत्र के नागरिकों को पट्टा बांटा हितग्राहियों को पट्टा 30 वर्ष के लिए दिया गया है। अब इस पट्टे के आधार पर हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.... 

पट्टा प्राप्त करने वाले हितग्राहियों में बिंदा बाई आत्मज गणेश नेताम, भूमिता हटीले आत्मज जगदेव हटिले, कुसुम बाई आत्मज किशोरीलाल, बच्ची देवी आत्मज श्याम किशोर, जानकी सिन्हा आत्मज बुधराम सिन्हा, इसरावती देवी आत्मज गंगेश यादव, सविता देवी आत्मज राज यादव, सुशीला बंसोर आत्मज गिरीराम बंसोर, रिंकू साहनी आत्मज जगदीश साहनी, शकुंतला दास आत्मज भरतदास एवं उषा साहू आत्मज रघुनाथ साहू शामिल हैं. . .. 

एमआईसी मेंबर केशव चौबे के वार्ड 16 शंकर पारा एवं इंदिरानगर सुपेला के हितग्राहियों को पट्टा दिया। पट्टा वितरण के दौरान जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, लोककर्म प्रभारी एकांश बंछोर, वैशाली नगर जोन अध्यक्ष रामानंद मौर्या, सेक्टर 6 जोन कार्यालय के जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप सहित अन्य मौजूद रहे.... 

You can share this post!