CHHATTISGARH

7 मार्च को चुना जाएगा रायपुर नगर निगम का सभापति... सूर्यकांत और मनोज में से कोई एक होगा सभापति

रायपुर : नगर निगम मेयर और पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद 7 मार्च निगम के सभापति को चुनाव होगा रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने नगर निगम सभापति और अपील समिति के सदस्यों का चुनाव के की तारीख घोषित कर दी है...

वही नगर निगम रायपुर की पहली सभा बुलाई है जारी कार्यक्रम के अनुसार 7 मार्च को दोपहर 12 बजे से निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन में निगम सभापति के चुनाव की प्रकिया की जाएगी इस बार निगम में भाजपा के 60 पार्षद जीत कर आए है और कांग्रेस के 7 पार्षद और 3 निर्दलीय पार्षद जीत कर आए है चुनाव की प्रकिया नहीं होगी भाजपा की ओर से सिर्फ एक नामांकन भरा जाएगा...


सभापति बनने की रेस में ये आगे

सभापति के लिए पहला नाम सूर्यकांत राठौर का है वो 5वीं बार पार्षद चुनकर आए हैं एक बार वे नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं निगम में सीनियर पार्षद होने के साथ ही वे तेज तर्रार नेता हैं निगम के प्रावधानों की भी अच्छी जानकारी रखते हैं वहीं दूसरा नाम मनोज वर्मा का है वो पिछले कार्यकाल में उपनेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इस बार सभापति की रेस में हैं..

जल्द होगी MIC की नियुक्ति

महापौर मीनल चौबे शपथ ग्रहण के बाद अब मेयर इन काउंसिल के सदस्यों की जल्द नियुक्ति की जाएगी निगम में 14 एमआईसी सदस्य चुने जाएंगे, जो अलग-अलग विभागों के अध्यक्ष होंगे मेयर इन काउंसिल की रेस में दीपक जायसवाल, सरिता आकाश दुबे, का नाम पहले नंबर है पिछली परिषद के दौरान दोनों सत्ता पक्ष पर जमकर सवाल किए और उनका परफार्मेंस भी अच्छा रहा है..


महापौर परिसर में इस बार नए और पुराने पार्षदों का संतुलन दिखाई देगा। जीत का आए पार्षद साधना प्रमोद साहू, गज्जू साहू, गोपेश साहू, अमर गिदवानी, गायत्री सुनील चंद्राकर, रामहिन कुर्रे, अवतार बागल, आशु चंद्रवंशी, संतोष साहू का नाम MIC की रेस में चल रहा

है...

You can share this post!