CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के शपथ ग्रहण में शामिल हुए मुख्यमंत्री... जनजातीय समाज के विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध...

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित कृषक सभागार में आयोजित छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के नवनिर्वाचित प्रबंधकारिणी समिति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए... इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय समाज के विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है आदिवासी समाज को आगे बढ़ने के लिए सभी संसाधन उपलब्ध होंगे... सर्व आदिवासी समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ले रहे सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज एक समृद्ध संगठन है... इस संगठन के सभी सदस्यों का लंबा अनुभव रहा है... मुझे विश्वास है कि आदिवासी समाज के प्रतिनिधि के रूप में वे अपनी जिम्मेदारी को बहुत कुशलता से निभाएंगे....

जब मैं सांसद था तब उन्होंने आदिम जाति कल्याण मंत्रालय का गठन किया था आज भारत के राष्ट्रपति पद पर आदिवासी समाज की महिला सुशोभित हैं और छत्तीसगढ़ में भी आदिवासी का बेटा मुख्यमंत्री है यह बहुत गौरव की बात है...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत विगत 2 अक्टूबर को की है इस अभियान का लाभ 5 करोड़ जनजातीय लोगों को मिलेगा इसमें छत्तीसगढ़ के कई गांव शामिल हैं इन गांवों में सड़क, बिजली और पानी सहित सभी बुनियादी सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं...

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने क्या कहां 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास हो रहा है... आज किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल के मान से धान खरीदी की जा रही है... महतारी वंदन योजना में 1000 रुपये माताओं-बहनों को दिया जा रहा है एक साल में सरकार ने अनेक योजनाओं के माध्यम से लोगों के कल्याण के लिए कार्य किया है...

कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने क्या कुछ कहां 

 रामविचार नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के साथ समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया जा रहा है... मुझे उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज का संगठन समाज के शोषित पीडितों की मदद के लिए उनकी आवाज बनकर शासन-प्रशासन तक बात पहुंचाएगा.. 

सर्व आदिवासी समाज के प्रांताध्यक्ष शिशुपाल सोरी क्या कुछ कहा...

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रांताध्यक्ष शिशुपाल सोरी ने कहा कि मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में जनजातीय समाज के विकास के लिए बहुत अच्छा वातावरण है... छत्तीसगढ़ सरकार के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जनजातीय समाज के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है दोनों सरकारें जनजातीय समाज की चिंता करती हैं...

रवि ध्रुव, सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष 

वहीं जिला अध्यक्ष ने कहां की मुझे गर्व है कि मैं आदिवासी हूं मुझे गर्व होता है प्रदेश के मुखिया हमारे ही समाज से आते हैं और अगर देश की बात करें तो देश की महामहिम राष्ट्रपति भी हमारी ही समाज से आती है इसलिए मुझे गर्व है अपने समाज पर देश के प्रधानमंत्री हमेशा ही आदिवासियों के हित की बात करते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण हम सबके बीच हमारे आदरणीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी हैं... इसलिए मुझे अपने समाज पर गर्व होता है....।

You can share this post!