CHHATTISGARH

शहर की दीवारों को मिली नई जान… स्वच्छता के प्रति वॉल पेंटिंग शहरवासियों को कर रही है आकर्षित

दुर्ग : शहर में सौंदर्यीकरण अभियान के हिस्से के रूप में और स्वच्छ भारत मिशन में योगदान देने के लिए शहर के दीवारों को विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों और स्थलों की तस्वीरों के साथ चित्रित किया है स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारी के तहत नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शासकीय भवनों एवं सांस्कृतिक भवनों के बाउंड्री वॉल में सुंदर कलाकृति बनाई जा रही है आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता के लिए वॉल पेंटिंग कराई जा रही है शहर क्षेत्र 60 वार्डो में लगभग 90% स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता के लिए वॉल पेंटिंग का कार्य किया जा चुका है.... 

कंडरा भवन,अमर हाईट्स,पुलिस लाईन बाऊंड्रीवाल,गंजमंडी के पीछे पानी टंकी के पास अमृत गार्डन महावीर गार्डन शास्त्री चौक,कसारीडीह साई मंदिर के पास केलाबाड़ी रानी लक्ष्मी बाई मूर्ति,आजाद चौक के पास गार्डन,आर्दशनगर,गार्डन,अम्बेडकर भवन,पद्मनाभपुर मिनी स्टेडियम,ठगड़ा बांध,बी आई टी कॉलंज,ठगड़ा बांध,साई मंगलम गार्डन,शिशु गार्डन,प्रगति मैदान चौक,गणपति विहार,अमृत गार्डन,द्वारिकापुरी गार्डन,ऋषभ ग्रीन सिटी,शितला मंदिर परिसर बांधा तालाब पार,शिव मंदिर उरला फाटक के पहले,कबीर आश्रम,गार्डन,अमृत गार्डन में वॉल पेंटिंग की जा रही है.... 

महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने बताया कि चौक चौराहे व सड़कों के किनारे दीवारों पर पेंटिंग कराई जा रही है कहीं स्वच्छता का संदेश होगा तो कहीं साफ-सफाई को बढ़ावा देने वाली पेंटिंग्स होंगी।पेंटिंग के माध्यम से लोगों को कचरे को डस्टबीन में डालना, आसपास की सफाई रखना जैसे संदेश दिए जाएंगे शहर के मुख्य जगहों पर पेंटिंग होने के बाद सड़क की खुबसूरती भी बढ़ गई है... 

You can share this post!