CHHATTISGARH

BJP और कांग्रेस पार्षद के बीच झूमाझटकी.... सामान्य सभा की बैठक में जमकर हुई बहस

बिलासपुर : जिले के तखतपुर नगर पालिका परिषद की सामान्य सभा में जमकर बवाल हो गया बैठक में भाजपा पार्षद व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस आपस में भिड़ गए और हाथापाई शुरू हो गई नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्षद के बीच हुए विवाद का VIDEO भी सामने आया है जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है हालांकि, इस विवाद के बाद मामला शांत हो गया और किसी ने कोई शिकायत नहीं की है.... 

तखतपुर नगर पालिका में बजट और नगर विकास को लेकर सामान्य सभा की बैठक बुलाई गई थी इसमें 8 बिंदुओं का एजेंडा रखा गया था, जिस पर अलग-अलग चर्चा होनी थी इसके लिए डेढ़ घंटे का समय तय किया गया था.... 

बैठक शुरू होने के बाद प्रश्नों पर चर्चा चल रही थी लेकिन जब पार्षद प्रतिभा देवांगन के प्रश्नों का बारी आई तो उसे नहीं पढ़ा जा रहा था इसका विरोध करते हुए नेता प्रतिपक्ष और देवांगन ने सभी प्रश्नों को प्राथमिकता के साथ पढ़ने के लिए कहा गया... 

कांग्रेस पार्षद के विरोध करने पर मचा बवाल

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष के इस आपत्ति पर वार्ड क्रमांक 14 के कांग्रेस पार्षद सुनील आहूजा ने बिना पढ़े बैठक को आगे बढ़ाने के लिए कह दिया जिसके बाद बवाल शुरू हो गया दरअसल, नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन सवाल को पढ़ने की जिद पर अड़े थे हंगामा शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष देवांगन भड़क गए और टेबल पटक कर दस्तावेजों को फेंक दिया वहीं, सामने से पार्षद आहूजा भी अपनी टेबल पटकते हुए विरोध में खड़े हो गए फिर देखते ही देखते उनके बीच झूमा-झटकी और हाथापाई शुरू हो गई इस बीच पार्षदों ने विवाद को शांत कराया इसके बाद बैठक दोबारा शुरू हुई...

अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा VIDEO

भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद और हाथापाई का यह VIDEO अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें नेता प्रतिपक्ष देवांगन अपनी टेबल पटक कर दस्तावेजों को फेंकते दिख रहे हैं वहीं, पार्षद आहूजा भी टेबल पटकने और झूमाझटकी करते नजर आ रहे हैं.... 

You can share this post!