CHHATTISGARH

15-20 जनवरी के बीच लग सकती है आचार संहिता... OBC को 50% प्राथमिकता...

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनावों के मद्देनजर 15 से 20 जनवरी के बीच आचार संहिता लग सकती है माना जा रहा है कि निकाय चुनाव के लिए वोटर लिस्ट 11 दिसंबर को फाइनल कर ली जाएगी 16 दिसंबर से 20 तक प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र है इस बीच चुनावों का ऐलान संभव माना जा रहा है...

नगरीय निकायों को लेकर जब 11 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा इसके तीन से चार दिन बाद वार्ड वार आबादी के अनुसार आरक्षण की सूची आएगी ये तय होगा कि किस वार्ड से ओबीसी, SC-ST नेता चुनाव लड़ेंगे महापौर और पालिका अध्यक्ष बनने का सपना पाले हुए भाजपा और कांग्रेस के दावेदार इसी का इंतजार कर रहे हैं..

राजभवन से अध्यादेश जारी

अपनी कैबिनेट बैठक में सरकार ने निकायों में 50 प्रतिशत आबादी के हिसाब से OBC आरक्षण देने का फैसला लिया था अब इसे राज्यपाल की सहमति से राजपत्र में शामिल कर दिया गया है इससे पहले OBC को 25 प्रतिशत तक प्राथमिकता दी जाती रही है...

अब नए नियमों के मुताबिक कहा गया है कि आबादी के अनुसार 50 प्रतिशत तक OBC को प्राथमिकता दी जा सकेगी, लेकिन ये भी शर्त रखी गई है कि जिन इलाकों में ST-SC का जहां पहले से ही आरक्षण 50 प्रतिशत या इससे ज्यादा है तो वहां OBC को आरक्षित नहीं किया जाएगा...

OBC वर्ग के लिए कुछ वार्ड आरक्षित हो जाएंगे

अब इससे ये माना जा रहा है कि रायपुर में OBC वर्ग के लिए कुछ वार्ड आरक्षित हो जाएंगे शहर में कई ऐसे इलाके हैं, जहां OBC आबादी अधिक रहती है, तो OBC वार्ड की संख्या बढ़ेगी जिन इलाकों में आदिवासी आबादी अधिक है, वहां OBC को मौका नहीं मिले

गा...

You can share this post!