बिलासपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों के 493 आवासों का समय पर निर्माण नहीं करने, बीच में काम अधूरा छोड़ने के मामले में नगर निगम आयुक्त ने शंकरा इंटरप्राईजेस, कवर्धा का ठेका निरस्त कर दिया है ठेकेदार की लापरवाही से आवासों के खंडहर होने से निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने मामले की जांच के बाद ठेका निरस्त कर अधूरे कार्यों को पूर्ण कराने के लिए नए सिरे से टेंडर कराने के आदेश दिए हैं ठेकेदार की दो अलग अलग ठेके के अंतर्गत अमानत राशि के 90 लाख रुपए राजसात करने तथा 82 लाख की वसूली के लिए आदेश दिया है ठेकेदार को निगम की आगामी निविदाओं में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है....
2018 में पूर्ण होना था
नगर निगम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चिंगराजपारा में 174 मकान और चांटीडीह में 319 मकान के निर्माण के लिए शंकरा इंटरप्राइजेस, कवर्धा को ठेका दिया गया चिंगराजपारा के आवासों का निर्माण 17/9/2018 तक पूर्ण होना था वहीं चांटीडीह में मकानों का निर्माण 18/3/2019 तक किया जाना था....
सुरेश बरुआ, ईई, नगर निगम
नाग नागिन तालाब चांटीडीह व चिंगराजपारा में प्रधानमंत्री आवास योजना एएचपी घटक के अंतर्गत 493 मकानों का निर्माण समय पर नहीं करने के मामले में ठेका निरस्त कर दिया गया है आयुक्त ने शंकरा इंटरप्राइजेस की अमानत राशि राजसात करते हुए नए सिरे से टेंडर कराने के आदेश दिए हैं....