CHHATTISGARH

संपत्ति कर का गलत निर्धारण कर वसूली सीएम से शिकायत....

कोरबा : नगर निगम में संपत्ति कर की वसूली को लेकर सीएम से शिकायत की गई है आरोप लगाया कि मुख्य मार्ग व अंदरूनी मार्गों से प्रति वर्ग फुट निर्धारण में एकरूपता नहीं है नियमा नुसार मुख्य मार्ग की दर से अंदरूनी मार्ग की दर औसतन 25 प्रतिशत कम होनी चाहिए इसके बाद भी वर्ष 2011 से 25 प्रतिशत अधिक संपत्ति कर की वसूली की जा रही है.... 

8 साल से इस संबंध में शिकायत करने पर भी उसका निराकरण नहीं हुआ आरपी नगर निवासी तपन चक्रवर्ती ने बताया कि शहर के लोगों को इसमें राहत देनी चाहिए संपत्ति कर का निर्धारण नियम के अनुसार नहीं करने पर ही इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है.... 

You can share this post!