CHHATTISGARH

रायपुर में कल कांग्रेस की महारैली : 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का दावा... तो किन रास्तों में रहेगा ट्राफिक.......???????

रायपुर में कांग्रेस 3 जनवरी मंगलवार को एक महारैली करने वाली है। इस आयोजन में 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने की तैयारी की जा रही है.... 

कांग्रेस आरक्षण संशोधन विधेयक पर भाजपा की अवसरवादी राजनीति को बेनकाब करने 3 जनवरी को जन अधिकार महारैली राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में निकालेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि जन अधिकार महारैली में प्रदेश भर से सर्वसमाज के एक लाख से अधिक लोग आएंगे..... 


इन रास्तों का न करें इस्तेमाल.... 

कांग्रेस के आंदोलन की वजह से आश्रम तिराहा से एनआईटी, टाटीबंध से एम्स एवं गोल चौक से साइंस कॉलेज की ओर मार्ग आम यातायात के लिए बाधित रहेगा। सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक इन सड़कों पर ट्रैफिक बाधित रहेगा: -

01. आश्रम तिराहा से एनआईटी की ओर

02. टाटीबंध चौक से एम्स की ओर

03. शहीद युगल किशोर मार्ग गोल चौक रोहिणी पुरम से साइंस कॉलेज की ओर


70 समाजों से लोग जुटाने का दावा.... 

कांग्रेस की इस रैली में 70 से अधिक समाजों के लोग शामिल होंगे। कांग्रेस ने इसे लेकर सभी समाज के लोगों से रैली में आने की बात की है....पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा है कि प्रदेश के सभी जिलों और ब्लॉकों से लोग रैली में शामिल होने आ रहे हैं...मोहन मरकाम ने कहा है कि कांग्रेस सरकार को सर्व समाज को आरक्षण देने का राजनैतिक रूप से श्रेय नहीं मिले इसलिए भाजपा राजभवन में आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर नहीं होने दे रही है। रैली के बाद कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राजभवन जाकर बिल पर हस्ताक्षर करने ज्ञापन भी सौंपेगा...... 

You can share this post!