CHHATTISGARH

​​​​​​​निगम कमिश्नर के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कांग्रेसियों ने विधायक प्रतिनिधि के साथ लगाया बदसलूकी का आरोप....

सरगुजा : डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार अंबिकापुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी इसके बाद ऐसा लगने लगा था कि प्रशासनिक अधिकारी अपने व्यवहार में बदलाव लाएंगे, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है इसी कड़ी में नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई पर अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाकर मंगलवार को कांग्रेस नेता निगम परिसर में धरने पर बैठे.... 

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई ने विधायक टीएस सिंहदेव के प्रतिनिधि के लिए 'यहां से बाहर निकलो' जैसे शब्दों का प्रयोग किया इस दौरान नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम महापौर को ज्ञापन सौंपकर निगम आयुक्त को हठधर्मी अधिकारी बताते हुए उन्हें तत्काल यहां से दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग की है उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के प्रतिनिधि, बंग समाज के अध्यक्ष और जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव दिलीप धर के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने नगर निगम आयुक्त के खिलाफ निगम कार्यालय में प्रदर्शन किया.... 

अंबिकापुर के विधायक प्रतिनिधि दिलीप धर ने आरोप लगाया कि पिछले दिनों निगम आयुक्त भगवानपुर क्षेत्र में शासकीय प्रयोजन के लिए खुली भूमि की तलाश में भ्रमण पर थीं जानकारी मिलने पर वे वहां पहुंचे उन्होंने कहा कि मैं इस दौरान कुछ पूछ पाता, इससे पहले ही निगम आयुक्त मुझे देखते ही बोलीं कि तुम कौन? मैंने कहा कि विधायक प्रतिनिधि हूं आयुक्त ने कहा कि क्या चीज के प्रतिनिधि हो? मैंने जवाब दिया कि उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का प्रतिनिधि हूं साथ ही मैंने अपना परिचय सचिव जिला कांग्रेस और बंग समाज के अध्यक्ष के रूप में भी दिया.... 

इसके बावजूद आयुक्त ने मुझे ‘तुम यहां से निकलो’ कहकर अपमानित किया मेरे बार-बार निवेदन के बाद भी आयुक्त नगर निगम अमले के सामने तिरस्कृत भाव से बाहर निकलो, बाहर निकलो, तुम किसी के भी प्रतिनिधि हो, यहां पर किसी की भी जरूरत नहीं है, ऐसा कहती रहीं इसके बाद मैं वापस आ गया.... 

कांग्रेसियों ने दिया धरना

निगम आयुक्त के अपमानजनक व्यवहार से नाराज विधायक प्रतिनिधि दिलीप धर, अंबिकापुर ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा सिन्हा सहित कई कार्यकर्ताओं के साथ निगम कार्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गए इस दौरान नाराज नेताओं ने महापौर अजय तिर्की, छत्तीसगढ़ श्रम आयोग के अध्यक्ष शफी अहमद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता व एमआईसी सदस्य द्वितेन्द्र मिश्रा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर निगम आयुक्त को हठधर्मी अधिकारी बताते हुए तत्काल यहां से दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग की है.... 


You can share this post!