बिलासपुर : 93.70 करोड़ की लागत वाले अरपा किनारे रोड और नाला निर्माण स्मार्ट सिटी के विभिन्न प्रोजेक्ट की तरह लेटलतीफी का शिकार हो गया है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 16 मई 2021 को इसका वर्चुअल भूमिपूजन करते समय अरपा की गौरव गरिमा का ध्यान रखते हुए गुणवत्ता व समय पर काम पूरा कराने की बात कही थी। बता दें कि इस प्रोजेक्ट को शुरू करने ऐसी हड़बड़ी दिखाई गई थी कि कोरोनाकाल में झोपड़ियां तोड़कर कई परिवारों को रातोंरात बेघर कर दिया गया था....
निर्माण कार्य वर्क ऑर्डर के हिसाब से 18 महीने में पूरा होना चाहिए। ठेका गणपति इन्फ्रा स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया। अफसरों का कहना है कि 18 महीने अक्टूबर 2022 में पूर्ण हो चुके हैं, पर एक रैनी सीजन के 4 महीने कार्य के लिए और जोड़ दें तो भी 28 फरवरी को प्रोजेक्ट पूर्ण होना चाहिए...
एक्सटेंशन की भूमिका बन चुकी...
प्रोजेक्ट का 40 फीसदी काम अभी बाकी है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि 60 फीसदी काम 22 महीने में पूर्ण हो रहा है तो शेष कार्य के लिए कितने महीने और लगेंगे? यह सही है कि टो वाल और रिटेनिंग वाल का जटिल काम पूरा हो जाए तो सड़क बनाने में अधिक समय नहीं लगेगा, परंतु नदी के अंदर टो वाल बनाने का ही काम धीमी गति से चल रहा है, जिसके चलते बारिश के पूर्व कार्य पूर्ण होने में संदेह है...
डेडलाइन पर काम नहीं हो पाने का पूर्वानुमान लगा चुके अफसर पहले से ही मई तक प्रोजेक्ट को पूर्ण कराने की रट लगा रहे हैं। यानी ठेका कंपनी को एक्सटेंशन देने की भूमिका पहले से बन चुकी है। बड़ा सवाल यह है कि क्या बारिश से पहले सड़क बन पाएगी....
तारामंडल, स्मार्ट रोड सब में देरी
नगर निगम के सीवरेज और अमृत मिशन योजना की तर्ज पर स्मार्ट सिटी के कई प्रोजेक्ट सालभर लेट से पूर्ण हुए। पद्मश्री पं श्यामलाल चतुर्वेदी स्मार्ट रोड, रामबाबू सोंथलिया स्मार्ट रोड, प्लेनेटोरियम बनने में करीब सालभर की देरी हुई। व्यापार विहार स्मार्ट रोड पर अंडर ग्राउंड केबल बिछाने का काम अब भी शेष है....
डेडलाइन पर काम पूरा नहीं होगा
अन्य प्रोजेक्ट की तरह रोड और नाला निर्माण के कार्य को भी एक्सटेंशन की जरूरत पड़ेगी, आखिर क्यों?
-सरकंडा में मंदिर हटाने, बदले में मंदिर के लिए जगह आबंटित करने, इंदिरा सेतु से पुराने पुल के बीच निजी भूमि के सीमांकन में देरी और फ्लाई एेश सप्लाई में बाधा बड़ी समस्या है। फ्लाई ऐश रोज 15-20 ट्रिप की जगह 8 ट्रिप एनटीपीसी से मिल रही है....
वर्क आर्डर के हिसाब से कितने माह लेट होगा प्रोजेक्ट?
वर्क आर्डर के मुताबिक मार्च में काम पूरा होना चाहिए, परंतु ठेका कंपनी को एमडी के आदेश पर मई तक एक्सटेंशन दिया जा सकता है...