रायपुर : राज्य सरकार ने स्टेट सर्विस के अधिकारी निर्भय कुमार को सस्पेंड कर दिया है वर्तमान में जगदलपुर नगर निगम के आयुक्त के रूप में कार्यरत निर्भय कुमार पर भारतमाला प्रोजेक्ट में अनियमितताओं के चलते यह कार्रवाई की गई है..
पूर्व में रायपुर में अनुविभागीय अधिकारी रह चुके निर्भय कुमार पर आरोप है कि उन्होंने रायपुर-विशाखापट्टनम के प्रस्तावित भारतमाला सड़क कॉरिडोर निर्माण के दौरान कुछ जमीन मालिकों को गलत तरीके से मुआवजा बांटा, जिससे सरकार को नुकसान हुआ..
विभागीय जांच में अनियमितता उजागर
जांच में सामने आया कि निर्भय कुमार ने कुछ भूमि मालिकों को अवैध रूप से मुआवजा दिलवाया, जिससे सरकारी खजाने को नुकसान हुआ साथ ही, रिपोर्ट में उनके कामकाज में अनियमितता और लापरवाही पाई गई, जिसके आधार पर राज्य सरकार ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है..
