CHHATTISGARH

17 ठेलों को निगम ने किया जब्त.... धक्का-मुक्की के बीच जमकर हुआ विवाद....

BILASHPUR NEWS : अतिक्रमण हटाने के दौरान शनिचरी में जमकर विवाद हुआ धक्का-मुक्की भी हुई निगम की ओर से दो ठेले मालिकों के खिलाफ सिटी कोतवाली में शिकायत की गई है अतिक्रमण शाखा की टीम ने सड़क बाधित करने पर 17 ठेले को जब्त की है.... 

शनिचरी के बिलासा और बाल्मिकी चौक को निगम ने नो वेंडिंग जोन घोषित किया है, इसके बावजूद यहीं ठेले लगते हैं। इसके चलते यातायात बाधित होता है निगम की टीम यहां आए दिन कार्रवाई कर रही है, इसके बाद भी राहत नहीं मिल रहा यहां जो ठेले लगाते हैं, उनके खुद के ठेले नहीं है अधिकांश लोग रोजी में काम करते हैं ठेले मालिक कोई और है किसी के पास 15 तो किसी के पास 20 ठेले हैं कोई किराए में ठेले चला रहा है तो किसी कोई रोजी में मजदूर रखे हैं.... 

अस्त-व्यस्त ठेले के चलते यहां जाम लगता है अतिक्रमण शाखा की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची तो ठेले मालिक आए गए और अतिक्रमण दस्ता से विवाद करने लगे टीम के जाते ही सड़क पर आ गए फिर ठेले वाले कार्रवाई के बाद टीम जैसे ही यहां से लौटी ठेले वाले फिर यहां आकर जम गए इसके चलते शाम को फिर यहां यातायात व्यवस्था बिगड़ गई। यहां लगातार कार्रवाई के बाद भी हर रोज यही स्थिति रहती है... 

You can share this post!