रायपुर. राजधानी में सरकारी कॉम्प्लेक्स पर कब्जा करने वालों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. शहर के जीई मेन रोड लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 34 में मुख्तियार अहमद के नाम से ये नोटिस जारी हुआ था. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. शौचालय बनाने के लिए आरक्षित जगह पर अवैध कब्जा कर पुराने गाड़ी का शोरूम बना दिया गया है. नोटिस जारी करने के बाद भी काम नहीं रुका. इस मामले पर बीजेपी ने मेयर की छत्रछाया में कब्जा होने का आरोप लगाया है...
वहीं नोटिस जारी करने के 8 महीने बाद भी अब तक कार्रवाई करने में नगर निगम के पसीने छूट रहे हैं. 28 अप्रैल के बाद एकतरफा कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई थी....
बता दें कि बीते 27 अप्रैल को ही निगम ने अंतिम नोटिस जारी किया था. जिसमें 28 अप्रैल तक समय दिया गया था. इसके साथ ही दिन में शोरूम खुले होने के बाद भी निर्माण स्थल पर नोटिस चस्पा करने का नोटिस में जिक्र किया गया है.