भिलाई : इंडस्ट्रियल एरिया भिलाई में संचालित कंपनियों में कार्यरत मजदूरों का तरह से तरह से शोषण हो रहा है। ऐसे ही एक मामले को लेकर भिलाई निगम की एमआईसी मेंबर रीता सिंह गेरा इंडस्ट्रियल एरिया पहुंची उनके साथ ही उनकी नारी शक्ति सेना भी थी उन्होंने वहां के मजदूर को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी कंपनी के मालिक से बात की। इसके बाद कंपनी की तरफ से मजदूर को 3 लाख रुपए का चेक दिया गया कंपनी यह भी आश्वासन दिया कि, ठीक होने के बाद वो उसे काम पर भी रखेंगे....
नगर निगम भिलाई की मेयर इन काउंसिल मेंबर रीता सिंह गेरा ने महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए नारी शक्ति सेना तैयार की हुई है नारी शक्ति को साथ लेकर वे अन्याय की लड़ाई लड़ रही है रीता गेरा ने बताया कि सुभाष नगर भिलाई निवासी राजेश कुमार इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित एक कंपनी में काम करता है। काम करने के दौरान अचानक क्रेन की चपेट में आने से उसके पैर में गहरी चोट लग गई गई इसके बाद वो इलाज कराने लगा...
इस दौरान उसने कंपनी में वेतन देने और इलाज का खर्च देने की मांग की, लेकिन उसकी मांग नहीं मानी गई। इतना ही नहीं उसे कंपनी के अंदर नहीं जाने दिया गया। इसके बाद राजेश की पत्नी रीता गेरा से मिली। रीता गेरा अपनी नारी शक्ती की सेना को लेकर कंपनी के अंदर पहुंची। वहां मजदूरों के शोषण का विरोध किया। इसके बाद कंपनी कंपनी के मालिक और जीएम ने खुद आकर मामले को जाना। उन्होंने उसी समय राजेश कुमार को 3 लाख रुपए का चेक देकर उसकी मदद की। साथ ही साथ यह आश्वासन दिया कि आगे जब वो ठीक हो जाएगा तो उसे कंपनी में नौकरी भी दी जाएगी. ...
बड़ी संख्या में मजदूरों ने रखी मांग
इस दौरान बड़ी संख्या में मजदरों ने मांग की है कि घायल या कोई दुर्घटना होने पर उनकी सैलरी को न रोककर लगातार सैलरी दी जाए। ऐसा न करने से उनका घर परिवार नहीं चल पाता है। रीता सिंह गेरा ने कंपनी संचालक से कहा कि मजदूरों का मेडिकल और ईएसआई होता है। उससे उनका इलाज हो सकता है, लेकिन घर चलाने के लिए उन्हें परेशानी होती है। ऐसे में कंपनी को चाहिए उसको नौकरी से बाहर न कर उसकी सैलरी भी दी जाए....