भिलाई : अवैध प्लाटिंग को लेकर एक बार फिर भिलाई निगम ने बड़ी कार्रवाई की है भिलाई नगर निगम की वैशाली नगर जोन कमिश्नर अपनी टीम के साथ चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के पास पहुंची उन्होंने वहां बड़े क्षेत्रफल में हो रही अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की...
भिलाई नगर निगम के पीआओ प्रवीन सार्वा ने बताया कि दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसे देखते हुए निगम आयुक्त रोहित व्यास ने सभी जोन में निर्देश दिया है कि उनके क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग नहीं होनी चाहिए। इसी दौरान निगम आयुक्त को शिकायत मिली कि चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल जाने वाले रास्ते पर लगभग 2 एकड़ भूखंड पर अवैध प्लाटिंग की जा रही है वहां भू माफियाओं द्वारा जमीन पर पोल लगाए गए हैं साथ ही साथ मुरूम व गिट्टी से रास्ता बनाकर प्लॉट काटा गया है इतना ही नहीं उनके द्वारा प्राकृतिक नाला को पाटकर उसके ऊपर रोड बनाई गई है इस पर निगम आयुक्त ने वैशाली नगर जोन कमिश्नर एशा लहरे को कार्रवाई के निर्देश दिए जोन कमिश्नर खुद टीम के साथ मौके पर पहुंची और वहां कार्रवाई की...
कार्रवाई कर माल किया गया जब्त
वैशाली नगर की जोन आयुक्त येशा लहरे ने बताया कि अवैध प्लाटिंग पर कचांदूर जाने वाले रास्ते में खसरा नंबर 174 की लगभग 2 एकड़ जमीन पर हो रहे अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई है। आग इस मामले में तहसील कार्यालय से बटांकन लेकर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। कार्रवाई के दौरान उनके द्वारा वहां की सारी मुरुम, गिट्टी और डाले गए सीमेंट के पाइप को जब्त कर लिया गया है। साथ ही साथ पूरी संरचना को भी उखाड़ दिया गया है....