CHHATTISGARH

BJP के शासन में निगम ने बीएसपी की जमीन का किया नियमितीकरण...

BHAILI NEWS : 4500 लीजधारियों को नियमितीकरण का लाभ दिलाने के नाम पर कांग्रेस और भाजपा के बीच दंगल मचा हुआ है दूसरी ओर भिलाई इस्पात संयंत्र ने युग निर्माण योजना समिति को सेक्टर-6 में भूखण्ड क्रमांक-14 तीस साल के लिए लीज पर आवंटित किया था संस्था ने उसमें भवन बनाकर सामाजिक व अन्य गतिविधियां शुरू किए इसके बाद 2008 में युग निर्माण समिति ने भिलाई निगम में नियमितीकरण के लिए विधिवत आवेदन किए। नगर निगम, भिलाई ने उक्त आवेदन पर निरीक्षण कर 16 गुना फाइन करते हुए उक्त भवन का शैक्षणिक, सांस्कृतिक व व्यवसाय के लिए नियमितिकरण किए.... 

भाजपा शासन में हुआ सबकुछ

बीएसपी की जमीन में बने इस भवन के नियमितीकरण से संबंधित सारी प्रक्रिया उस वक्त पूरी हुई, जब राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी इसी तरह से निगम में महापौर के तौर पर भी भाजपा के ही महापौर विद्यारतन भसीन थे अब हाउस लीज के 4500 लीजधारियों को भी इस नियम के तहत ही कांग्रेस और भाजपा दोनों मिलकर नियमितीकरण का तोहफा दे सकते हैं एक दूसरे पर आरोप लगाने के स्थान पर लीजधारियों को लाभ पहुंचाने की जरूरत है इसमें तो पंजीयन की भी राशि देनी नहीं पड़ी और नियमितीकरण हो गया तब कांग्रेस और भाजपा के दोनों के ही नेताओं ने चुप्पी साध रखी थी.... 

सूचना के अधिकार के तहत निकाली जानकारी

इसकी जानकारी सूचना के अधिकार के तहत निकाली गई इसके बाद बीएसपी और निगम को नियमितीकरण किए जाने को लेकर जानकारी दी गई दोनों ने ही इसको लेकर कोई जवाब नहीं दिया तब 2017 में पुन: सूचना के अधिकार के तहत जानकारी निकाली गई और मांग किए कि लीजहाउस योजना व व्यापारियों को दिए हुए लीज के दुकानों का इस नियम से ही नियमितीकरण किया जाए.... 

निगम ने किया है नियमितीकरण

हिमांशु देशमुख, भवन अनुज्ञा अधिकारी, नगर निगम, भिलाई ने बताया कि नगर निगम, भिलाई ने बीएसपी टाउनशिप के सेक्टर-6 में मौजूद भवन की अनुमति और नियमितीकरण किया है यह 2008 के दौरान में हुआ है... 

बीएसपी के भवनों का निगम उसी तर्ज पर ही करे नियमितीकरण

राकेश मिश्रा, समाजसेवी, भिलाई ने बताया कि बीएसपी की जमीन में बने युग निर्माण योजना के भवनों की तर्ज पर लीजधारियों को भी नियमितीकरण का लाभ मिले बिना पंजीयन के ही निगम ने उसका नियमितीकरण किया था... 


You can share this post!