बिलासपुर : निगम ने अलग-अलग जगहों पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर किए जा रहे अवैध निर्माण को तोड़कर निगम की टीम ने ढहा दिया शासकीय जमीन पर मंदिर बनाने के नाम पर निर्माण किया गया था वहीं, गार्डन की जमीन पर बाउंड्रीवाल बना लिया गया कार पार्किंग के लिए सड़क किनारे शेड बना लिया गया था करीब आधा दर्जन से अधिक जगहों पर अवैध निर्माण को ढहा दिया गया....
निगम आयुक्त कुणाल दुदावत ने शहर को व्यवस्थित करने के साथ ही यातायात व्यवस्था बनाने के लिए पहल शुरू की है। इसके तहत सड़क किनारे लगने वाली गुमटी और फूड के साथ ठेला लगाने वालों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। सरकारी जमीन पर कब्जा कर निर्माण करने वालों पर भी सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश देने के साथ अवैध निर्माण को तोड़ने का फरमान जारी किया है....
जहां भी शिकायत मिल रही है, वहां जाकर अतिक्रमण विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है अतिक्रमण विरोधी दस्ता टीम के प्रभारी प्रमिल शर्मा के नेतृत्व में अलग-अलग जगहों पर अवैध कब्जा तोड़ने के लिए अभियान चलाया गया....
यहां चला निगम का बुलडोजर
बुधवार को अतिक्रमण विभाग की टीम ने आरबी हॉस्पिटल के पास सीके झा द्वारा सरकारी जमीन पर बने अवैध बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया गया। यहां अनुराग पांडेय ने शासकीय भूमि को गार्डन के लिए सुरक्षित रखा था, जिसके बाउंड्री पर कब्जा कर लिया गया था। इसी तरह नेहरू नगर में चर्च के सामने संजय गुप्ता ने रोड किनारे गाड़ी रखने के लिए शेड बना लिया था, जिसे निगम की टीम ने तोड़ दिया....
हेमूनगर के अन्नपूर्णा कॉलोनी में आशुतोष मिरी ने नाली के ऊपर अवैध रूप से दुकान बना लिया था, जिसकी शिकायत सही पाए जाने पर दुकान पर बुलडोजर चला दिया गया। अन्नपूर्णा कॉलोनी में ही रोड पर मो.रफीक और मो.हबीब ने बाउंड्रीवॉल बनाकर कब्जा कर लिया था। बाउंड्रीवाल को ढहा दिया गया...
फुटपाथ पर कार पार्किंग न करने की चेतावनी
अतिक्रमण विभाग की टीम ने कार्रवाई के दौरान सड़क किनारे रहने वालों को चेतावनी दी है कि वे अपनी कार फुटपाथ पर पार्किंग न करें, अन्यथा टीम को कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा....
अन्य सड़कों से हटाया गया अतिक्रमण
इसी तरह शहर के अन्य सड़कों से भी अतिक्रमण हटाने का काम किया गया है। इसके तहत नेहरू चौक से देवकीनंदन चौक तक, सदर बाजार, गोलबाजार होते हुए शनिचरी तक सड़क पर दुकान लगाने वालों को खदेड़ा गया है....