दुर्ग : शहर के प्रमुख बाजारों में अवैध कब्जों की भरमार है इसे लेकर बुधवार को दुर्ग निगम ने मुहिम चलाकर कार्रवाई की 71 से ज्यादा कब्जे हटाए गए संबंधित को नोटिस देकर जुर्माना वसूली भी की गई निगम की टीम ने नया बस स्टैंड से जिला हॉस्पिटल के आसपास सर्विस रोड किनारे अवैध रूप से ठेला-गुमटी एवं गन्ना मशीन संचालित करने वालों पर कार्रवाई की आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई....
बेतरतीब खड़े वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस से शिकायत
निगम ने प्रमुख सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहनों का हटवाया। जहां वाहन मालिक नहीं मिले, उनकी शिकायत ट्रैफिक पुलिस से की नंबर के आधार पर चालानी कार्रवाई की गई कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, नोडल अधिकारी अतिक्रमण दुर्गेश गुप्ता, भवनदास साहू, ईश्वर वर्मा, शशिकांत यादव, संकेत धर्माकर, राजू सिंह, राजू सूर्या, उमेश पात्रे सहित अन्य मौजूद थे...
पूरे दिन चली कार्रवाई, पक्का निर्माण करने वालों को अल्टीमेटम, सभी कब्जेधारियों पर जुर्माना भी लगाया
शहर के वाई शेप ब्रिज से शुरू कार्रवाई मालवीय नगर से होते हुए राजेंद्र पार्क चौक से नया बस स्टैंड, टेम्पो स्टैंड उतई से लेकर पटेल चौक जीई रोड तक की गई निगम ने सर्विस रोड़ के किनारे 71 स्थानों से कब्जा हटाने की कार्रवाई की है वहीं रायपुर नाका, साइंस कॉलेज और जिला उद्योग केन्द्र के पास रोड किनारे अवैध रूप से कंडम वाहनों और सड़क पर पार्किंग वाहनों को भी जब्त किया गया...