CHHATTISGARH

केबल के लिए अवैध खुदाई करने पर निगम ने दिखाई सख्ती....

बिलासपुर : केबल बिछाने वाली टाटा कंपनी नगर निगम की अनुमति के बिना ही नई सड़कों में गड्‌ढा खोदकर बर्बाद कर रही है वेयर हाउस रोड की नई सड़क को भी खोदकर केबल बिछाने की तैयारी थी तभी नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई और केबल वायर, ट्रैक्टर, जनरेटर सहित वायर बिछाने वाली मशीन को जब्त कर ली इस दौरान कंपनी के अफसरों को भी जमकर फटकार लगाई.... 

दरअसल, नगर निगम ने महज दो माह पहले ही वेयर हाउस से शेफर स्कूल जाने वाली सड़क बनाई है स्मार्ट सिटी मद से बनी सड़क का सौंदर्यीकरण और किनारे फूटपाट को भी आकर्षक और चकाचक बनाया गया है नगर निगम आयुक्त से स्थानीय लोगों ने शिकायत की और बताया कि नई सड़क में केबल बिछाने के लिए गड्‌ढा खोदने की तैयारी चल रही है उन्होंने तत्काल अतिक्रमण विभाग की टीम को भेजकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.... 

बिना अनुमति के सड़क को खोद रहे थे टाटा कंपनी के कर्मचारी

अतिक्रमण शााखा प्रभारी प्रमिल शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए उन्होंने पूछताछ की, तब पता चला कि शहर में 5G के लिए केबल बिछाने का ठेका टाटा कंपनी ने लिया है इस दौरान उन्होंने मौजूद कर्मचारियों से नगर निगम से अनुमति की जानकारी और दस्तावेज दिखाने के लिए कहा, तब पता चला कि कंपनी ने केबल बिछाने के लिए अनुमति ही नहीं ली है और सीधे गड्‌ढा खोदने की तैयारी चल रही थी.... 

शहर में कई जगहों पर इस तरह से चल रहा है अवैध काम

शहर के सरकंडा, तोरवा, राजकिशोर नगर, मोपका और मंगला सहित कई इलाकों में इस तरह से केबल बिछाने का काम चल रहा है जाहिर है कि कंपनी ने शहर में केबल बिछाने के लिए नगर निगम से कोई अनुमति नहीं ली है और सीधे केबल डालने का काम शुरू कर दिया है, जिसके चलते शहर की सड़कों को कई जगह खोद दिया गया है..... 

नगर निगम के अफसरों की भूमिका संदिग्ध

नगर निगम सीमा क्षेत्र में इस तरह से केबल डालने का काम हो और निगम के अफसरों को इसकी जानकारी न हो ऐसा शायद ही होगा दरअसल, कंपनी के लाइजनिंग ऑफिसर नगर निगम से अनुमति लेने के बजाए संबंधित जोन कमिश्नर और निगम के अफसरों से मिलीभगत कर इस तरह से अवैध रूप से केबल डालने का काम कर रहे हैं। यही वजह है कि जानकारी होने के बाद भी निगम के जिम्मेदार अफसर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते यह अलग बात है कि यह मामला अब निगम आयुक्त तक पहुंच गया है और कंपनी के खिलाफ अब कार्रवाई हो लेकिन, ऐसे मामलों में निगम के जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि आने वाले समय में बिना अनुमति के इस तरह से अवैध तरीके से सड़कों की खुदाई न हो.... 

You can share this post!