भिलाई : रिसाली के आउटर में चेतावनी के बाद भी अवैध निर्माण जारी है...निगम अधिकारियों की दबिश के दौरान दो प्रकरण सामने आए। प्रभारी सहायक अभियंता अखिलेश गुप्ता की टीम ने पहले निर्माण बंद कराया। इसके बाद सामान की जब्ती बनाई गई। अवकाश के दिन सरस्वती कुंज में बिना अनुमति लिए मकान बनाने की सूचना पर यह कार्रवाई की गई....
मकान बनाने निगम का अनुमति नहीं होने पर प्रभारी सहायक अभियंता ने फटकार लगाई एक अन्य जगह पर भी जांच में इसी तरह की जानकारी मिली, लेकिन मकान मालिक के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई निगम के अधिकारियों ने मजदूरों को चेतावनी दी कि वे बिना अनुमति वाले निर्माण कार्य पर मजदूरी न करें....
अन्यथा उनका सामान जब्त किया जाएगा अवकाश के दिन हुई कार्यवाही में राजस्व अधिकारी संजय वर्मा, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जगरनाथ कुशवाहा, टेकराम, बिरेन्द्र देशमुख आदि मौजूद थे। निगम आयुक्त आशीष देवांगन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। आयुक्त ने बिना अनुमति मकान बनाकर निवास करने वालो से नियमतिकरण के तहत निगम से संपर्क कर भवन निर्माण प्रमाण पत्र लेने की अपील की है। अफसरों ने अवैध निर्माण करने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है....