CHHATTISGARH

मोबाइल टायलेट और कचरे से खाद बनाने वाली मशीन लगाने पर निगम खर्च करेगा 25 करोड़.....

रायपुर :  शहर में सात नए मोबाइल टायलेट लगाए जाएंगे। उसकी स्थापना, संचालन और मेंटनेंस पर निगम करीब 60 लाख रुपए खर्च करेगा  गंदे पानी को साफ कर उसे फिर से उपयोग में लाने के लिए 10 जगहों पर प्लांट लगाए जाएंगे  स्थापना सहित पांच साल के संचालन पर करीब 80 लाख खर्च होंगे। कवर्ड नालियां, पानी निकासी के लिए नालियों के नए नेटवर्क करीब 3.50 करोड़ रुपए व्यय होंगे.... 

इसी तरह हरे कचरे को नष्ट करने के लिए प्लांट लगाने पर एक करोड़ लगेंगे। शहर को स्वच्छ करने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए इस पूरी योजना पर करीब 25 करोड़ खर्च होंगे इससे शहर स्वच्छ होगा स्वच्छता सर्वेक्षण में वाटर प्लस के तहत राजधानी को 7 स्टार मिलने में मदद मिलेगी... 

नगर निगम ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में मंगलवार को एमआईसी की बैठक में इसे मंजूर कर लिया है नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष नागभूषण राव यादव ने बताया कि केंद्र से पंद्रहवें वित्त आयोग के तहत रायपुर को यह फंड मिला है 10 लाख से ज्यादा आबादी और बढ़ते हुए शहर में शामिल रायपुर सहित देश के बड़े शहरों को यह अनुदान मिला है.... 

रायपुर नगर निगम ने इसका एक एक्शन प्लान तैयार किया है। इस प्लान के दो हिस्से हैं। पहला है वाटर प्लस और दूसरा गार्बेज फ्री सिटी। वाटर प्लस में पूरी योजना दूषित पानी की निकासी और उसके फिर से उपयोग पर है। गार्बेज फ्री सिटी के तहत कचरे के संग्रहण, छंटाई और उसे वैज्ञानिक तरीके से नष्ट करना है इसके तहत घरों से कचरा इकट्ठा करना, एकत्र कचरे की छंटाई और उसे नष्ट करने पर ही 12.27 करोड़ का प्रावधान किया गया है.... 

यह काम एमएसडब्ल्यू साल्यूशन (रामकी) कंपनी पहले से कर रही है। निगम के अफसरों का कहना है कि पहले से चल रहे कामों के लिए राशि अलग से राशि खर्च नहीं की जाएगी। प्रावधान की गई रकम उसमें समायोजित कर भुगतान किया जाएगा पूरी योजना पर 24.71 करोड़ खर्च होंगे.... 

एमआईसी में 23 एजेंडे पास

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि एमआईसी की बैठक में 23 एजेंडे रखे गए। सभी पास कर लिए गए। अन्य एजेंडों में राठौर चौक से तात्यापारा चौक तक सड़क का नाम स्वतंत्रता सेनानी सरदार सुंदर सिंह के नाम पर करने, फिल्टर प्लांट के 80 व 150 एमएलडी प्लांट के संचालन के लिए मैन पावर उपलब्ध कराने, सड़कों की मरम्मत, 30 नग टाटा 407 टिप्पर खरीदने, सड़क, पैचवर्क, पेंशन, परिवार सहायता इत्यादि के प्रस्ताव पर मुहर लगी। बैठक में आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा, श्रीकुमार मेनन, नागभूषण राव, रितेश त्रिपाठी भी मौजूद थे.... 


You can share this post!