बिलासपुर : स्पायरो ने 18 हजार जल उपभोक्ताओं को कई साल से बिल तक नहीं भेजा है इसके चलते हजारों जल उपभोक्ताओं पर नगर निगम का 9.66 करोड़ टैक्स बकाया निकल रहा है इसकी वसूली के लिए नगर निगम को अब बकायादार जल उपभोक्ताओं को अधिभार में छूट देना पड़ रहा है नगर निगम ने जल उपभोक्ताओं को राहत देते हुए 30 जून के पहले एकमुश्त जल भुगतान करने पर समस्त अधिभार से छूट देने का निर्णय लिया है....
नगर निगम एरिया में 30 हजार जल उपभोक्ता हैं स्पायरो केवल 12 हजार उपभोक्ताओं को मोबाइल पर जलकर की सूचना भेजता है राज्य शासन ने स्पायरो को 7.15 प्रतिशत कमीशन पर टैक्स वसूलने का ठेका 5 साल पूर्व दिया था इससे पहले निगम टैक्स की वसूली राजस्व शाखा के द्वारा की जाती थी और हर महीने प्रत्येक उपभोक्ता को जल और संपत्ति कर का वार्षिक बिल भेजा जाता था, लेकिन जब से टैक्स वसूली का काम ठेके पर दिया गया, तब से न तो उपभोक्ताओं को बिल भेजा जा रहा है और न ही सही ढंग से वसूली हो पा रही है ठेका कंपनी की लापरवाही का इससे बड़ा उदाहरण और क्या होगा कि वार्षिक जलकर की राशि 6.59 करोड़ है पर नियमित टैक्स वसूली नहीं कर पाने के कारण बकाया बढ़ कर 6.99 करोड़ पहुंच गया है....
स्पायरो से बेहतर तो निगम की वसूली है
स्पायरो की तुलना में निगम के कर्मचारी टैक्स वसूली के मामले में आगे हैं। निगम में जुड़े 15 गांव और 3 निकायों में जलकर समेत सभी प्रकार का टैक्स निगम वसूल रहा है स्पायरो की तुलना में इनकी वसूली अच्छी है...
निजी कंपनी को ठेका निगम को फायदा नहीं
स्पायरो को टैक्स वसूली का ठेका देने से निगम को कोई फायदा नहीं हो रहा है, बल्कि नुकसान हो रहा है कंपनी को कमीशन देने से सिर्फ फंड की बरबादी हो रही है जब निगम की टीम टैक्स वसूलती थी तब फंड की दिक्कत नहीं थी....
आखिर स्पायरो पर मेहरबानी क्यां ?
टैक्स वसूली की आड़ में स्पायरो की टीम लगातार मनमानी कर रही है इसके बाद भी निगम इस निजी कंपनी पर मेहरबान है कार्रवाई के बजाय कंपनी को 2 साल का एक्सटेंशन भी दे दिया गया है....
अधिभार में छूट 30 जून तक
बकाया जलकर की वसूली के लिए नगर निगम ने जल उपभोक्ताओं को एकमुश्त भुगतान करने पर समस्त अधिभार से राहत देने का निर्णय लिया हैं उपभोक्ताओं को यह छूट 30 जून के पूर्व जल कर जमा करने पर दिया जा रहा है....