बैकुंठपुर : नगर पालिका निगम में काम करने वाले कर्मचारियों को कई माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है भाजपा के द्वारा कई बार भुगतान को लेकर मांग की जा रही है बावजूद इसके निगम प्रशासन वेतन भुगतान करने में असमर्थ साबित हो रहा है यही वजह है कि सामाजिक संगठनों के द्वारा कर्मचारियों को निशुल्क राशन व सब्जी वितरित की गई सामाजिक संगठन के द्वारा निगम कर्मियों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराने का उद्देश्य है कि प्रशासन नींद से जागे और अपने कर्मियों की समस्या का समाधान करे, जिससे वे अपने परिवार और क्षेत्र के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन कर सके....
यदि जल्द से जल्द निगम कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं किया गया, तो आने वाले समय में धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। भाजपाई उपेंद्र सिंह ने बताया कि निगम कर्मचारियों से यह जानकारी मिली है कि किसी कर्मचारी ने इस प्रदर्शन में शामिल होकर राशन, सब्जी ली तो उसकी सेवा बंद कर दी जाएगी......
वहीं निगम के कई कर्मचारियों ने बताया कि समाजसेवी संगठन द्वारा राशन व सब्जी वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, लेकिन यहां आए कुछ निगम कर्मियों को ही सब्जी और राशन मिला.... इस दौरान चंदन गुप्ता, संजय सिंह, नत्थू परमार, विक्की नाहक, मनदीप गिरी, इंदु पनेरिया, रानी गुप्ता, श्यामा देवांगन समेत बड़ी संख्या में सामाजिक संस्था के सदस्य सक्रिय रहे......