CHHATTISGARH

अवैध प्लाटिंग पर निगम की कार्रवाई.. तिफरा में 6 निर्माणाधीन स्थलों पर चला बुलडोजर..

बिलासपुर : नगर निगम ने तिफरा के डी-ब्लॉक में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. निगम ने छह से अधिक अवैध निर्माण स्थलों पर बुलडोजर चलाया. इस दौरान अवैध रूप से बनाई गई सड़कें तोड़ी गईं और फेंसिंग हटाई गई..

नगर निगम के बिल्डिंग अधिकारी सुरेश शर्मा के अनुसार, लोग बिना अनुमति के मकान बना रहे थे. सभी अवैध निर्माण करने वालों को चेतावनी दी गई है. साथ ही उनकी निर्माण सामग्री भी जब्त कर ली गई है.

इन खसरों पर हो रही थी अवैध प्लाटिंग

कार्रवाई में भूरी बाई उर्फ पोखरा पति उपेंद्र कश्यप की दो एकड़ जमीन (खसरा नंबर 151-1, 152-2), रामाधार पूरन सूर्यवंशी की 1.96 एकड़ जमीन (खसरा नंबर 144), रमनदीप सलूजा की एक एकड़ जमीन और तीन अन्य लोगों की जमीन शामिल है.


किसानों से एग्रीमेंट कर हो रही थी अवैध प्लाटिंग

जानकारी के अनुसार, तिफरा के डी-ब्लॉक में अधिकतर जमीन किसानों की है. दलालों ने किसानों से एग्रीमेंट कर अवैध प्लाटिंग शुरू कर दी थी. लोग सस्ते प्लॉट के लालच में ले-आउट, डायवर्सन और कॉलोनाइजर लाइसेंस की जांच किए बिना प्लॉट खरीद रहे थे. इन प्लॉट्स पर मकान भी बनाए जा रहे थे. निगम ने सभी अवैध निर्माण पर रोक लगा दी है.

यदुनंदन नगर में भी कार्रवाई तिफरा के डी-ब्लॉक के अलावा साईं विहार गेट यदुनंदन नगर के पास भी अवैध प्लाटिंग कर मकान, बाउंड्री बनाई जा रही थी. नगर निगम अमले ने वहां निर्मित अवैध मकान, बाऊंड्री ढहा दी.

सीधे नगर निगम कमिश्नर से हुई थी शिकायत

जानकारी के अनुसार, तिफरा डी ब्लॉक में हो रही अवैध प्लाटिंग की शिकायत सीधे नगर निगम कमिश्नर से की गई थी. इसके बाद उन्होंने बिल्डिंग सेक्शन को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए.


गौरतलब है कि नगर निगम सीमा विस्तार के बाद इसमें शामिल नए पंचायत वार्डों में अवैध प्लाटिंग की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं. इधर, नगर निगम ने संकेत दिए हैं कि अवैध प्लाटिंग के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी..।


You can share this post!