CHHATTISGARH

ट्रैफिक सेफ्टी को लेकर निगम की कार्रवाई शुरू 8 दुकानों को किया गया सील...

अंबिकापुर : शहर में पार्किंग की समस्या को देखते हुए नगर निगम की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम आयुक्त प्रतिष्टा ममगई के निर्देश पर निगम अमला ने सोमवार को अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। दोपहर में निगम द्वारा सबसे पहले पीजी कालेज के सामने संचालित अमृत तुल्य दुकान को सील किया। इसके बाद धंजल इलेक्ट्रानिक रिंग रोड, नारायण स्टोर देवीगंज रोड व फिर गुदरी स्थित मिश्रा स्वीट्स को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान गुदरी चौक पर कुछ विवाद भी हुआ जिसे पुलिस द्वारा संभाल लिया गया। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार के साथ निगम अमला व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे बताया जा रहा है कि निगम द्वारा शहर के मुख्य मार्गों के किनारे संचालित 23 दुकानों को कार्रवाई के लिये नोटिस दिया गया है.... 

वहीं दुकान के सामने सड़क पर सलैब ढाल कर किए गए तिक्रमण को जेसीबी से खोदाइ कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। निगर निगम की इस कार्रवाई से शहर के व्यापारियों में हड़कंप है। वहीं नगर निगम द्वारा किए गए इस कार्रवाई से शहर के लोगों काफी खुश हैं और निगम टीम को प्रशंसा कर रहे हैं। शहर के कई ऐसे दुकानदार हैं जो भवन पूर्णता प्रमाण पत्र भी नगर निगम से नहीं लिया है। ये नियम विरूद्ध दुकान का संचालन कर रहे हैं। नगर निगम द्वारा पूर्व में ऐसे दुकानदारों को चिन्हांकित कर नोटिस दिया गया था। पर इनके द्वारा कोई ठोस जवाब व पहल नहंी किए जाने पर नगर निगम द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है। निगम आयुक्त प्रतिष्टा ममगई ने बताया कि ट्रैफिक सेफ्टी के लिए नगर निगम की ओर से कार्रवाई की जा रही है। कई दुकानों के सामने सड़क पर वाहन खड़े किए जाते थे। वहीं कई दुकान बिना भवन पूर्णता प्रमाण पत्र के संचालित किए जा रहे थे। ऐसे दुकानों पर कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा.... 

You can share this post!