CHHATTISGARH

पाई पाई जुटाने में लगा है निगम का हमला... आर्थिक हालात हैं बहुत खराब आय बढ़ाने की जद्दोजहद..


नगर निगम भिलाई की आर्थिक हालत बहुत खराब है अपने कर्मियों को समय पर तनख्वाह नहीं दे पा रहा। यहां तक कि वाहनों के ईंधन तक के लिए पैसे नहीं है। ऐसे में निगम अब पाई-पाई जोड़ रहाहैं...महापौर परिषद की बैठक में ऐसे कई प्रस्ताव पारित किए गए, जिससे निगम की उनकी संपत्ति से आय हो सके.... 

इसी के तहत शहर के विद्युत पोल, उच्च स्तरीय पानी टंकी एवं सुलभ शौचालय भवन में फ्लैक्स व विज्ञापन के माध्यम से निगम को कमाई हो इसके लिए रुचि की अभिव्यक्ति के तहत ऑफर आमंत्रित किया जाएगा। आमदनी बढ़ाने के साथ ही निगम अनावश्यक खर्च में कटौती की योजना पर भी काम कर रहा है..... 

100 साल पुराने जर्जर हो चुके स्कूल भवन को तोड़ेंगे

नेहरू नगर वार्ड 17 में शासकीय प्राथमिक शाला सुपेला को ध्वस्त किया जाएगा। इसका प्रस्ताव भी पास किया गया है। यह स्कूल पूरी तरह से जर्जर हो गया है। बच्चों के लिए खतरा है। 1919 में इस स्कूल को बनाया गया था। जर्जर हो चुके स्कूल भवन से खतरे का भय बना रहता है। इसलिए प्राचार्य ने इसे तोड़कर गिराने की मांग की थी। जिस पर आज एमआईसी ने फैसला लिया है। अब जल्द ही इसे तोड़ा जाएगा.... 

प्राइवेट एजेंसी को देंगे ग्राउंड की जिम्मेदारी

वार्ड 12 रानी अवंती बाई कोहका स्थित नया वॉलीबॉल ग्राउंड बनाया गया है। जिसके संचालन एवं संधारण की जिम्मेदारी निगम प्रशासन प्राइवेट एजेंसी, एनजीओ आदि को देगा। इसके लिए रुचि की अभिव्यक्ति मंगाई जाएगी। इसके लिए निगम ने 23 शर्तें भी बनाई है। देख-रेख संचालन की पूरी जिम्मेदारी एजेंसी कीक होगी, लेकिन निगम का पूरा अधिकार होगा। इसके अलावा जोन 2 क्षेत्र के तालाबों, उद्यानों के रखरखाव व संचालन, संधारण के लिए भी रुचि की अभिव्यक्ति के तहत ऑफर मंगाए जाएंगे.... 

60.97 लाख से बनेगी दक्षिण गंगोत्री की सड़क

एमआईसी की बैठक में कई अहम फैसले भी लिए गए है प्रियदर्शनी परिसर पूर्व, सुभाष चौक, गुरुनाथ हॉस्पिटल के पीछे होते हुए दक्षिण गंगोत्री मेला ग्राउंड के सामने सुपेला मुख्य मार्ग का डामरीकरण किया जाएगा। 60.97 लाख की लागत से यह काम जल्द किया जाएगा। वर्षों से यह मार्ग जर्जर है..सुपेला रेलवे फाटक बंद होने के बाद से इस रोड का उपयोग बढ़ गया है। रोज हजारों राहगीर इस सड़क से सुपेला होते हुए सेक्टर क्षेत्र की ओर आवागमन करते हैं। वार्ड एक में भी डामरीकरण किया जाएगा। पेट्रोल पंप से लेकर खम्हरिया जाने वाली सड़क का डामरीकरण होगा... 

You can share this post!