CHHATTISGARH

निगम की बड़ी कार्यवाही 5 दुकानें सील, रायल स्वीट्स समेत दो दुकानों को चेतावनी देकर छोडा...

बिलासपुर : नक्शे के विपरीत निर्माण और पार्किंग में दुकान और गोदाम बनाए जाने के मामले में नगर निगम अतिक्रमण निवारण दस्ता ने 5 दुकानों को सील किया है। वहीं नोटिस के बाद भी नियमितीकरण नहीं कराए जाने पर राजेंद्र नगर चाैक स्थित रायल स्वीट्स समेत दो दुकानों के संचालकों को सिर्फ समझाइश देकर छाेड़ा...किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई.... 

काम्पलेक्स और दुकानों में पार्किंग के लिए छोड़े गए जगहों पर कारोबारियों ने कब्जा कर रखा है। किसी ने दुकान बना लिया है तो किसी ने गोदाम बना लिए हैं। बेसमेंट पार्किंग में कब्जा करने पर निगम के अतिक्रमण दस्ता ने तेलीपारा वृंदावन काम्पलेक्स के 4 और नक्शे के खिलाफ निर्माण करने पर कश्यप कॉलोनी की एक दुकान को सील किया है। शहर के अधिकांश काम्पलेक्स और दुकानों में बेसमेंट पार्किंग की सुविधा है, लेकिन कई जगहों पर कारोबारियों ने पार्किंग पर कब्जा कर लिया है... 

पार्किंग को कब्जा मुक्त कर रहे

पार्किंग को कब्जा मुक्त करने के लिए ही कार्रवाई की जा रही है। जहां-जहां पार्किंग में कब्जा कर दुकानें या गोदाम बनाए गए हैं, उसे सील किए जाएंगे.....प्रमिल शर्मा, प्रभारी, अतिक्रमण शाखा

You can share this post!