CHHATTISGARH

गांधी परिवार के मकान पर निगम का धावा अमले ने तोड़ा अवैध निर्माण...

बिलासपुर : शहरीय इलाकों में रहने वाले कुछ लोग पैसे बचाने के चक्कर में बिना नक्शा पास कराए नियम विरुद्ध मकान और बाउंड्री वॉल का निर्माण करना शुरू कर देते है जिसकी शिकायत होने निगम कमीशन के आदेश पर जोन कमिश्नर के उपस्थिति में कार्यवाही की जा जाती है,इसी कड़ी में निगम अमले द्वारा सोमवार को गांधी चौक के पास बिना अनुमति के सुरजीत गांधी, अशोक गांधी एवं रोहित गांधी के द्वारा किए गए अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही की गई शहर के कई वार्डो में बिना अनुमति के मकान का निर्माण कराया गया है, जिनके ऊपर कार्यवाही नही की जा रही है, बताया जा रहा है की लोग जोन कमिश्नर से सेटिंग कर बिना नक्शा पास कराए ही मकान बनवा रहे हैं जिससे निगम को होने वाली आय में नुकसान उठाना पड़ रहा है....

 

You can share this post!