CHHATTISGARH

28 साल से था निगम के दुकान पर कब्जा...शॉप से हटाया और हकदार को मिला न्याय....

भिलाई : नगर पालिक निगम ने भिलाई की मुख्य मार्केट पावर हाउस की एक दुकान से कब्जा हटा दिया है 28 सालों से इस दुकान पर अतिक्रमण था निगम ने कार्रवाई करते हुए दुकान के हकदार पीएन साहू को दुकान का कब्जा दिलाया इस दौरान बड़ी संख्या में दुर्ग पुलिस भी मौजूद रही.... 

निगम से मिली जानकारी के मुताबिक पावर हाउस की फल दुकान 1995 में पीएन साहू को आवंटित की गई थी उसके नाम से आवंटित भूखंड क्रमांक 70 में मुकेश जायसवाल नाम के व्यक्ति ने कब्जा कर लिया और अपना फल व्यवसाय करने लगा। मुकेश ने 8 बाई 12 फीट के भूखंड में कब्जा करके अपना व्यवसाय भी शुरू कर दिया था पीएन साहू निगम का चक्कर काटता रहा, लेकिन 28 सालों से वह उस जगह पर व्यवसाय नहीं कर सका... 


निगम आयुक्त रोहित व्यास ने मामले पर संज्ञान लिया उन्होंने कब्जेधारी को निगम की नोटिस जारी कराई इसके बाद भी मुकेश ने कब्जा खाली नहीं किया तो आयुक्त ने सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम और पुलिस बल की उपस्थिति में दुकान से कब्जा हटाया... 

28 साल से निगम के जिम्मेदार बैठे आंख मूंदकर

पीएन साहू की जगह पर एक व्यक्ति दबंगई पूर्वक पिछले 28 सालों से कब्जा करके बैठा था। वह कई बार नेताओं से लेकर निगम के अधिकारियों से गुहार लगा चुका था। इसके बाद भी कब्जा नहीं हटा। आपको बता दें कि निगमायुक्त रोहित व्यास ने अवैध कब्जा, अवैध अतिक्रमण और अवैध प्लाटिंग पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं... 


You can share this post!