CHHATTISGARH

पार्षद ने बाल उद्यान में नोटिस किया चस्पा... एसआईसी मेंबर ने फिर जड़ दिया ताला, लोगों ने की शिकायत....

भिलाई : नगर निगम के कांग्रेस पार्षद और एमआईसी मेंबर ने खुद अपने हाथों में निगम अधिकारियों का प्रशासनिक पावर ले लिया है। उन्होंने राधिका नगर बाल उद्यान में कुछ लोगों के विवाद को कारण बताते हुए ताला लगा दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने वहां बाकायदा अपना एक नोटिस भी चस्पा किया है। निगम के नेता प्रतिपक्ष भोजराज भोजू ने जहां इसे गलत बताया है, वहीं निगम आयुक्त ने इसकी जांच करने की बात कही है.... 

आपको बता दें कि आदित्य सिंह वार्ड 07 राधिका नगर से पार्षद हैं। उन्होंने दो दिन पहले यहां स्थित एक गार्डन में ताला लगाकर उसे सील कर दिया है। इसके चलते लोग गार्डन में नहीं जा पा रहे हैं और उनमें आक्रोश पनप रहा है। इसको लेकर उन्होंने निगम आयुक्त से शिकायत की है। उनका कहना है कि गार्डन पहले काफी जर्जर स्थिति में था। उन लोगों ने मिलकर गार्डन की साफ सफाई करवाई और सुव्यवस्थित हो जाने के बाद वहां व्यायाम शाला लगाते हैं। अचानक गार्डन के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने इसका विरोध किया.... 

इसके बाद पार्षद आदित्य सिंह ने गार्डन के मुख्य द्वार पर नोटिस चस्पा करके वहां ताला लगा दिया है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि पार्षद के द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई की जा रही है। जब गार्डन जंगल झाड़ी से अटा पड़ा था, तब वहां कोई नहीं आया। तब उन लोगों वहां की साफ सफाई करके उसे सुव्यवस्थित कर दिया तो अब उन लोगों को वहां जाने नहीं दिया जा रहा है। इसे लेकर उन लोगों ने निगम आयुक्त से शिकायत की है.... 

सुपेला थाने में भी की गई मामले की शिकायत

पार्षद अदित्य सिंह की एक पक्षीय कार्रवाई का युवा शक्ति संगठन राधिका नगर भिलाई के मदन सेन, विक्रम प्रसाद, रोहित निर्मल कर, विकास पांडेय, दुर्गा प्रसाद पांडेय, पीसी साहू, चन्द्र कुमार साहू, कुन्ते लाल साहू, चन्द्रेश साहू, अशोक रुसिया, विरेन्द्र साहू और कमलेश देवांगन आदि ने विरोध किया है। उन्होंने इसके विरोध में जोन आयुक्त को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपने के साथ ही सुपेला थाने में भी शिकायत की है..... 

पार्षद ने कहा टीआई और जोन आयुक्त के कहने पर लगाया ताला

पार्षद आदित्य सिंह का इस बारे में कहना है कि गार्डन में आने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो रहा है। कुछ लोग दूसरे वार्ड से आकर यहां योगा करते थे। विवाद के चलते इसकी शिकायत सुपेला थाना प्रभारी और जोन आयुक्त तक भी गई। इसके बाद उनके कहने पर गार्डन में ताला लगाकर नोटिस लगाया गया है..... 

पार्षद को नहीं कार्रवाई का आधिकारी

इस मामले में नगर निगम भिलाई के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा का कहना है कि पार्षद एक जन प्रतिनिधि है। उसका कार्य जनता की बात को अधिकारियों तक पहुंचाना और उनसे उसे कराना होता है। किसी भी गार्डन में ताला लगाना या नोटिस चस्पा करना ये पार्षद यहां तक की एमआईसी मेंबर के अधिकार में नहीं आता है। निगम प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए। जो कार्रवाई उन्हें करनी चाहिए वो पार्षद के द्वारा कैसे की जा रही हैं, ये समझ से परे हैं.... 

मामले की जांच कर दी जाएगी जानकारी

भिलाई नगर निगम के आयुक्त आशीष देवांगन का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है वो जोन आयुक्त से इसकी जानकारी लेंगे यदि ऐसा है तो इसकी जांच कराई जाएगी और उसके बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है.... 

You can share this post!