CHHATTISGARH

समय पर होगा परिसीमन और आरक्षण, आयोग ने निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा...

निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को निर्वाचन आयोग की अहम बैठक हुई इसमें परिसीमन और आरक्षण की प्रक्रिया समय सीमा में पूरा करना तय किया गया परिसीमन और आरक्षण की प्रक्रियाएं चुनाव के लिए बेहद महत्वपूर्ण होती हैं इस वजह से इसे समय पर पूरा करने और निष्पक्ष चुनाव कराने की रणनीति बनी...

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने यह बैठक ली इस दौरान निकाय चुनाव कराने की तैयारियों का मूल्यांकन किया गया बैठक में बताया कि नगर निगम राजनांदगांव, नगरपालिका परिषद कवर्धा, कुम्हारी, बेमेतरा, तखतपुर में न्यायालय के स्थगन होने के कारण परिसीमन की जानकारी अप्राप्त है बैठक में निकाय एवं पंचायतों के चुनाव तथा भविष्य में होने वाले चुनाव पर चर्चा हुई जीएडी सचिव अन्बलगन पी., नगरीय प्रशासन सचिव बसवराजू एस., आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, उपसचिव डॉ. नेहा कपूर एवं आलोक श्रीवास्तव भी उपस्थित थे

इन विषयों पर चर्चा

वाहनों का अधिग्रहण व किराए की दरों का निर्धारण निर्वाचन प्रेक्षकों का मानदेय ,अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मानदेय की दरें , वाहन किराए पर लेने वित्त विभाग की पूर्वानुमति , मतदाता सूची की शुद्धता तय करना , पात्र मतदाताओं द्वारा मताधिकार का सही प्रयोग , मतदाता जागरूकता अभियान चलाना...

You can share this post!