Raipur : नगर निगम का संपत्तिकर जमा करने का आनलाइन सिस्टम अब ऐसा है कि किसी भी व्यक्ति को टैक्स जमा करने के लिए निगम के जोन दफ्तर जाने की जरूरत ही नहीं। घर बैठे ही नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, बार कोड स्कैनिंग और पीओएस मशीन से टैक्स जमा कर सकते हैं। निगम के राजस्व विभाग के अफसर भी पीओएस मशीन लेकर लोगों के घर, मोहल्ले और शिविरों में पहुंचेंगे। आनलाइन सिस्टम में अब टैक्स स्वनिर्धारण भी चालू कर दिया गया है। घर बैठे ही टैक्स का निर्धारण कर सकते हैं। इसके लिए अब अलग से जोन दफ्तर जाने की जरूरत नहीं....
निगम के आनलाइन टैक्स सिस्टम में पहले ढेरों विसंगतियां थी। आनलाइन डाटा अपडेट ही नहीं था। कोई व्यक्ति नियमित टैक्स जमा कर रहा है, लेकिन आनलाइन सिस्टम में हजारों रुपए बकाया निकल जाता था। प्रापर्टी आईडी नहीं होने के कारण वे ऑनलाइन टैक्स जमा नहीं कर पा रहे थे...
नाम, पता, मकान और भवन के नापजोख में कई तरह की गलतियां थीं। इन सबको दुरुस्त करते हुए नगर निगम ने आनलाइन सिस्टम को अपडेट कर लिया है। आनलाइन टैक्स जमा करने के अब लोगों के पास चार से पांच विकल्प हैं। 25 से ज्यादा वार्डों में डिजिटल नंबर प्लेट भी लग गए हैं....
इस नंबर प्लेट में बार कोड दिया गया है। इसे स्कैन करके कोई भी व्यक्ति पे फोन, गूगल पे, पेटीएम से भी टैक्स जमा कर सकता है। टैक्स भुगतान के बाद रसीद जारी हो रही रसीद में सभी मदों पर लिए जा रहे टैक्स की पूरा जानकारी दी जा रही है। टैक्स रसीद में नीचे बार कोड भी छपा हुआ आ रहा है। बार कोड को स्कैन कर भी लोग अपने टैक्स स्टेटस देख सकते हैं....
लोग नहीं कर रहे थे उपयोग
आनलाइन सिस्टम में एक बड़ा बदलाव कर स्वनिर्धारण को लेकर किया गया है। पहले भी यह विकल्प था, लेकिन लोग इसका उपयोग ही नहीं कर पा रहे थे। निगम ने साफ्टवेयर में इसे चालू ही नहीं किया था। अब यह चालू हो गया है। किसी व्यक्ति के टैक्स निर्धारण में कोई गलती हुई है। जैसे नाम-जोख या फ्लोर की संख्या या अन्य मेजरमेंट गलत हुआ है तो वे खुद ही स्वनिधारण फार्म भर सकते हैं। किसी व्यक्ति ने यदि अतिरिक्त निर्माण कर लिया है, लेकिन उसका टैक्स पुराना है तो वह अतिरिक्त निर्माण के लिए स्वनिर्धारिणी फार्म भर सकता है। पहले इसी के लिए लोगों को जोन दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे....
एजाज ढेबर महापौर रायपुर
आनलाइन टैक्स जमा करने का पूरा सिस्टम अपडेट हो गया है। लोगों को अब घर बैठे टैक्स भुगतान करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं है। स्वनिर्धारण फार्म भी लोग आनलाइन भरकर अपने टैक्स जनरेट करवा सकते हैं...