छत्तीसगढ़ : डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि भाजपा की सरकार नगरीय निकायों में कांग्रेस शासन काल में हुई गड़बड़ियों की जांच करेगी रायपुर में साव ने कहा कि प्रदेश के ज्यादातर नगरी निकायों में कांग्रेस के महापौर रहे वहां विकास के काम नहीं हुए, सिर्फ सरकारी फंड को लूटने का काम और भ्रष्टाचार हुआ इसकी हम जांच कराएंगे..
अरुण साव ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक आरोप पत्र लेकर आ रही है इसमें अलग-अलग नगर निगम में कांग्रेस महापौर की ओर से की गई गड़बड़ी का खुलासा होगा जनता के बीच यह आरोप पत्र लेकर भारतीय जनता पार्टी जाएगी...
रायपुर से भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने भी कहा था कि कांग्रेस के महापौर एजाज के कार्यकाल की फाइलें निकाली जाएगी और भ्रष्टाचार पर एक्शन होगा अब मंत्री के सामने आए बयान के बाद यह माना जा रहा है कि भ्रष्टाचार को एक बड़ा मुद्दा इस चुनावी माहौल में भाजपा बनाने जा रही है...
छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में भ्रष्टाचार से जुड़े कुछ चर्चित मामले
बिलासपुर नगर निगम के स्मार्ट सिटी फंड में 77 लख रुपए की गड़बड़ी का मामले सामना आया था ठेकेदार ने बिना काम किए ही फंड निकाला था...
सरगुजा नगर निगम के पास सरकारी भूमि नहीं होने का मामला उजागर हुआ था इसमें आंगनबाड़ी पीडीएस दुकान खोलने के लिए भी जमीन नहीं बची है आरोप है कि अधिकारियों से मिलकर कारोबारी ने जमीन हासिल की..
जगदलपुर की महापौर सफीरा साहू पर कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे बिना सड़क बनाए ही सरकारी पैसे हासिल करने के आरोप लगे थे हालांकि पहले सफीरा कांग्रेस में थी अब भाजपा में हैं...
कोरबा नगर निगम में भी घूसखोरी और भ्रष्टाचार के कई आरोप लग चुके हैं एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक इंजीनियर को 35 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था जनप्रतिनिधि लगातार कोरबा में नगर निगम के कामों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे हैं..
