CHHATTISGARH

धमतरी नगर निगम महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण, स्वच्छता दीदियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश - MAYOR

DHAMTARI : समारोह में इंडोर स्टेडियम पर महापौर के साथ ही 40 पार्षदों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. कलेक्टर नम्रता गांधी ने महापौर की शपथ दिलाई. इसके बाद वार्ड क्रमांक 01 से लेकर 40 तक पार्षदों ने 8-8 की संख्या में शपथ ली...

स्वच्छता दीदियों को साप्ताहिक अवकाश 

महापौर की कुर्सी संभालने के बाद रामू रोहरा ने स्वच्छता दीदियों को साप्ताहिक अवकाश देने की फाइल में सबसे पहला हस्ताक्षर किया. शहर की कुछ अहम सड़कों के चौड़ीकरण पर सबसे पहले काम शुरू करवाने का इरादा जताया..


वही शपथ लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए महापौर रामू रोहरा ने धमतरी नगर के विकास को अपनी पहली प्राथमिकता बताया. उन्होंने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ ही शिक्षा और ज्ञान को बढ़ावा देने प्रयास की बात कही...

रामू रोहरा ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने धमतरी में नालंदा परिसर स्थापित करने की घोषणा की है. यह परिसर विद्यार्थियों के लिए एक अत्याधुनिक ज्ञान केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां बिना बाधा के वे अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे. जनता के मांग के मुताबिक सड़क चौड़ीकरण, गोकुलनगर, स्मार्ट सिटी सहित अन्य जरूरी कार्यों को प्राथमिकता देंगे. रामू रोहरा ने यह भी कहा कि सड़क चौड़ीकरण के लिए बजट में प्रस्ताव करेंगे और गोकुलनगर के विकास के लिए प्रयास शुरू हो गया है..

You can share this post!