दुर्ग : गंजपारा क्षेत्र में डायरिया फैलने के बाद वॉटर पाइप लाइन चेक करने निगम के अफसर ग्राउंड पर उतरे। बीमारी आने के दूसरे दिन बार शुरू की गई इस कवायद के दौरान हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आईं। ओवर हेड टैंक से 200 मीटर दूर संक्रमित क्षेत्र की पाइप लाइन में 17 से ज्यादा लीकेज मिले। स्थिति ऐसी कि नालियों से सटी इन पाइपलाइन का लीकेज दूर करने में तीसरे दिन भी काम जारी रहा....
वॉटर सप्लाई से जुड़े अफसरों ने इन लीकेज काे छिपाने की कोशिश जरूर की, लेकिन ग्राउंड पर इस दुरुस्त कर रहे वर्करों ने उनकी पोल खोल दी। बताया कि गंजपारा व मिल पारा की बस्तियों की पाइप लाइनों में इतना लीकेज मिला कि प्लंबरों की 14 से ज्यादा टीमें ग्राउंड पर उतारनी पड़ी। सबने मिलकर पुलिया के नीचे से गुजर रही पाइप लाइनों को बाहर निकालने के साथ ही लीकेज दूर किया...
ग्राउंड से गायब ब्लीचिंग पाउडर, छिड़काव नहीं
दुर्ग की दोनों बस्तियों में डायरिया आउटब्रेक के बाद हर गली-कूचे में निगम ने ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया था। पहले व दूसरे दिन अहले सुबह निगम के कर्मचारी ब्लीचिंग लेकर ग्राउंड पर पहुंच गए थे। लेकिन तीसरे दिन संक्रमित क्षेत्र में कहीं भी निगम का ब्लीचिंग पाउडर नहीं दिखाई दिया। जबकि खुली नालियों के आस-पास इसका छिड़काव अभी जरूरी है...
बचाव की लिखित जानकारी भी नहीं दी जा रही लोगों को
72 घंटे के भीतर दुर्ग निगम के जिस क्षेत्र में डायरिया के 9 केस मिले, तीसरे दिन तक उस क्षेत्र वासियों के पास बचाव संबंधी कोई लिखित जानकारी नहीं दी गई। न तो स्वास्थ्य विभाग ने न ही निगम के अफसरों ने जानकारी संबंधी कहीं भी कोई वाल पेंटिंग कराई। उल्टी-दस्त होने पर पानी उबाल कर पीने के अलावा स्थानीय कुछ और एहतियात नहीं बता सके...
दुर्ग के गंजपारा और मिल पारा में डायरिया अंकुश में आया तो भिलाई के आर्यनगर कोहका बस्ती में फैल गया है 24 घंटे में एक घर के तीन सदस्य सहित कुल 9 लोग उल्टी-दस्त की चपेट में आए हैं एक-एक कर सभी ने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर इलाज कराया है 9 में से दो निजी अस्पतालों में जाकर भर्ती हुए हैं आउटब्रेक की सूचना के बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर कैंप शुरू कर दी है अति घनी बस्ती होने के नाते डाेर-टू-डोर सर्वे कराया जा रहा है...
डॉ. जेपी मेश्राम, सीएमएचओ, दुर्ग
दुर्ग के गंजपारा और मिल पारा में तीसरे दिन डायरिया कंट्रोल में आ गया है यहां तीन दिनों में कुल 9 केस मिले हैं लेकिन भिलाई के आर्यनगर कोहका में आउटब्रेक हो गया है 24 घंटे में 9 केस मिलने की सूचना मिली है डाेर-टू-डोर सर्वे कराया जा रहा है लोगों को पानी उबाल कर पीने के साथ ही उल्टी-दस्त होने पर ओआरएस घोल लेने की सलाह दी जा रही है...