बिलासपुर : नगर निगम का बजट इसी महीने सामान्य सभा में रखा जाएगा. बजट 1089 करोड़ का होगा. MIC की बैठक में बजट को लेकर चर्चा की गई. जिसमें नालंदा परिसर बनाने और श्रद्धांजलि योजना की राशि को 3 हजार करने का प्रावधान शामिल है..
साथ ही गर्मी में पानी की समस्या को देखते हुए शासन से डेढ़ करोड़ के बजाय 3 करोड़ की डिमांड भेजने का निर्णय लिया गया. सामान्य सभा की बैठक में सभी प्रस्तावों को रखा जाएगा..
नगर निगम के दृष्टि सभा कक्ष में MIC की बैठक हुई. बजट में 6 एजेंडे रखे गए, जिसे MIC में पास कर लिया गया है. बैठक में भाजपा की घोषणाओं को पूरा करने पर चर्चा की गई. जिसमें शहर सरकार में इन मुद्दों को शामिल करने का निर्णय लिया है. 1089 करोड़ का बजट पेश किया जाएगा, जो 2024 के बजट की तुलना में 38 करोड़ रुपए ज्यादा है..
श्रद्धांजलि योजना में दो के बजाय तीन हजार
MIC ने श्रद्धांजलि योजना की राशि को बढ़ाकर अब 3 हजार करने का निर्णय लिया है. इस योजना के तहत अब तक मृतक के परिजनों को 2 हजार रुपए दिया जाता था. अब इसमें 1 हजार बढ़ाकर 3 हजार रुपए कर दिया गया है.
गर्मी में पानी की समस्या को देखते हुए शासन से मिलने वाली डेढ़ करोड़ की राशि को बढ़ाकर अब 3 करोड़ करने इस्टीमेट बनाने का निर्देश निगम के जल शाखा के अधिकारियों को दिया गया है.
महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट, स्कूल-कॉलेजों में वाई-फाई
इसके साथ ही कामकाजी महिलाओं और युवतियों के लिए पिंक टॉयलेट, स्कूल-कॉलेजों में मुफ्त वाई-फाई, स्मार्ट वेंडिंग जोन और फूड स्ट्रीट, स्कूल-कॉलेज की छात्राओं के लिए फ्री सेनेटरी पैड, नालंदा परिसर की तरह सार्वजनिक स्टडी सेंटर और छात्र-छात्राओं के लिए फ्री लाइब्रेरी के लिए बजट में प्रावधान किया गया है.
पिछली बार निगम ने 1051 करोड़ का पेश किया था बजट
मार्च 2024 में सामान्य सभा की बैठक में तत्कालीन मेयर रामशरण यादव ने 1051.94 करोड़ का बजट पेश किया था, जिसमें वार्डों में सामुदायिक भवन बनाने के लिए 4 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था, लेकिन सालभर बाद भी शहर के एक भी वार्ड में सामुदायिक भवन नहीं बने..
लेकिन अब तक नहीं बना स्टेडियम
खेलों को बढ़ावा देने स्टेडियम बनाने के लिए 50 एकड़ जगह फाइनल कर लिया गया है, लेकिन यह भी नहीं बना. 50 लाख में महिला आजीविका सेंटर बनाकर शहर की महिलाओं को फ्री में सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जाना था. यह भी बजट पुस्तिका में कैद होकर रह गया.
2024 के बजट में 1640 करोड़ रुपए सड़क-नाली, बिजली- पानी पर खर्च किए जाने का प्रावधान किया गया था, लेकिन आधारभूत, 14वें-15वें वित्त आयोग को मिलाकर भी निगम प्रशासन इतना खर्च नहीं कर सका. इस बजट में इसके लिए फंड का प्रावधान कर पूरा किया जाएगा..।
