CHHATTISGARH

महापौर धीरज बाकलीवाल और सभापति राजेश यादव के बीच विवाद..


दुर्ग नगर पालिक निगम में महापौर धीरज बाकलीवाल और सभापति राजेश यादव के बीच विवाद हो गया है इस विवाद को लेकर सभापति ने निगम आयुक्त को पत्र लिखा है पत्र में उन्होंने लिखा है कि आगे से जो भी आयोजन निगम के द्वारा हो उसमें उनका फोटो न लगाया जाए.... 


निगम के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महापौर धीरज बाकलीवाल और सभापति राजेश यादव के बीच विवाद की स्थिति बीते 30 दिसंबर से बनी है उस दिन निगम के द्वारा गौठान के लोकार्पण का कार्यक्रम रखा गया था इसमें मुख्य अतिथि के रूप में खुद दुर्ग विधायक अरुण वोरा शामिल हुए थे आयोजन के दौरान जो मंच व अन्य जगहों पर जो फ्लैक्स और बैनर लगाया गया था जिसमें सभापति की फोटो बहुत छोटी लगी थी। साथ ही साथ उन्हें कार्यक्रम की जानकारी तक नहीं दी गई थी। इस बात को लेकर सभापति ने कार्यक्रम के दौरान भी अपनी नाराजगी जताई थी साथ ही उनका महापौर धीरज बाकलीवाल से मनमुटाव हो गया था... 

सभापति ने कहा ऐसा कई बार हुआ उनके साथ

इस बारे में निगम सभापति राजेश यादव ने का कहना है कि उनके साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी ऐसा किया जा चुका है उन्होंने कई बार इसे नजरंदाज किया, लेकिन जब पानी सिर के ऊपर चला गया तो उन्होंने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है सभापति का आरोप है कि निगम के कार्यक्रम में फोटो तो दूर उन्हें उसकी जानकारी तक नहीं दी गई थी उन्हें दूसरे से जानकारी मिली की गौठान का लोकार्पण कार्यक्रम हो रहा है उन्होंने कहा कि यह किसी षड्यंत्र के तहत हो रहा है या धोखे से यह करने वाले ही बताएंगे। उन्होंने अपनी आपत्ति आयुक्त को पत्र लिखकर दी है... 

विधायक ने भी की थी समझाने की कोशिश

दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने मामला बढ़ता देख सभापति राजेश यादव को बुलाया था और समझाने का प्रयास भी किया था। इसके बाद भी सभापति की नाराजगी शांत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि ऐसा कई बार उनके साथ किया जा चुका है इसलिए उन्होंने निगम आयुक्त को पत्र लिखा... 

आयुक्त को यह लिखा पत्र... 

सभापति राजेश यादव ने अपने पत्र में लिखा कि "विगत कई दिनों से देखा जा रहा है कि मेरे फोटो का सम्मान नहीं करते हुए निगम के फ्लैक्स में उपयोग किया जा रहा है, जो कि सम्मानजनक नहीं है इसलिए निगम के कार्यक्रमों पर मेरे निजी फोटो का उपयोग न किया जाए... 

You can share this post!