रायपुर : विधानसभा बंपर जीत हासिल करने वाली बीजेपी को फिर से प्रचंड जीत मिली है.10 नगर निगम में बीजेपी की मेयर पद पर जीत हासिल की है. वहीं अन्य पार्टियों के कैंडिडेट को हार का मुंह देखना पड़ा.
इन प्रत्याशियों ने चुनाव के लिए टिकट लेने से लेकर प्रचार करने के लिए लाखों रुपए खर्च किए. इसके बाद आपके मन में सवाल उठता है कि चुनाव जीतने के बाद मेयर को कितनी सैलरी मिलती होगी कि वह चुनाव लड़ने के लिए लाखों रुपए खर्च कर देते हैं. आप सुनकर चौंक जाएंगे की एक जीते हुए मेयर को कितनी सैलरी मिलती है. इसके अलावा बाकी भत्ते मिलाकर कितना मानदेय मिलता है.
मेयर को मिलती है इतनी सैलरी
5 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में लोगों के विकास कार्यों के लिए नगर निकाय बनाया जाता है इसे नगर निगम कहा जाता है. नगर निगम में निर्वाचित प्रतिनिधि मेयर या महापौर होता है. विकास कार्यों के लिए जिम्मेदार महापौर को सरकार की तरफ से 26000 हजार सैलरी मिलती है. इसके साथ ही 4000 सत्कार भत्ता प्रतिमाह मिलने का प्रावधान है. इसके अलावा बंगला, गाड़ी, आवास कर्मचारी और दफ्तर कर्मचारी की सुविधाएं मिलती है.
महापौर को मिलती है ये सुविधाएं
इसके अलावा निगम तथा इसकी समितियों की बैठक में भाग लेने के लिए, संबंधित वार्ड समिति की बैठक में भाग लेने के महापौर या उसकी तरफ से भेजे गए सदस्य को 225 रुपए प्रति बैठक की दर से दैनिक भत्ता मिलने का अधिकार है. हालांकि यह 900 रुपए प्रतिमाह से अधिक नहीं हो सकता है. वहीं, मानदेय की बात करें तो महापौर को पूरे साल में करीब 6.60 लाख रुपए का मानदेय मिलता है..।
