जांजगीर-चांपा : जिले के नैला नगरपालिका के वार्ड नंबर- 25 शांति नगर के खाली मैदान में डंप किए गए कचरे से निकलने वाली बदबू से लोग काफी परेशान हैं लंबे समय से कचरे को यहां डंप किया जा रहा है, लेकिन नगरपालिका उसके निपटान के लिए कोई पहल नहीं कर रही है इससे कचरे का क्षमता से ज्यादा भंडारण हुआ है...
आसपास कई शासकीय दफ्तर और कॉलेज हैं, साथ ही राहगीरों को भी कचरे से निकलने वाली बदबू परेशान कर रही है शांति नगर के खाली मैदान में पिछले 15-20 सालों से शहर का कचरा डंप किया जा रहा है अब इसकी बदबू से लोग प्रभावित हो रहे हैं यहां कचरा डंप करने को लेकर वार्डवासियों ने विरोध जताया है, मगर उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा....
वार्ड नं- 25 में रहने वाले गोपाल कुमार ने बताया कि शहर के बड़े-बड़े होटलों और घर से निकलने वाले कचरे को नगर पालिका के कर्मचारी यहां लाकर खाली मैदान में डंप कर रहे हैं यहां तक कि अगर कोई मवेशी भी मरता है, तो उसे भी यहीं फेंक दिया जाता हहैकचरे से निकलने वाली बदबू से हमें बीमारी भी हो रही है बच्चों को सांस लेने में भी काफी परेशानी हो रही है....
रहवासियों ने कहा कि बच्चों के खेलने के लिए मैदान भी नहीं है, क्योंकि खाली मैदान को तो नगरपालिका ने कचरा डंप करने का स्थान बना रखा है जब कोई बड़े नेता आता है, तभी खानापूर्ति के लिए कचरे को हटाया जाता है लोगों ने कहा कि कचरे के निपटान के वे कई बार नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ से मांग कर चुके हैं, अपनी समस्याओं को बता चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है...
अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे वार्डवासी
नगरपालिका के अधिकारियों की निष्क्रियता और लापरवाही का खामियाजा वार्डवासी भुगत रहे हैं लोगों ने कहा कि कभी-कभी नगरपालिका कर्मचारी अत्यधिक कचरे में आग लगा देते हैं, जिससे पूरे वार्ड में धुआं और बदबू फैल जाती है धुएं से दम भी घुटने लगता है वहीं वार्ड वासियों को कचरे के कारण बढ़ते प्रदूषण और बदबू से बीमारी फैलने का डर भी सता रहा है इधर नगर पालिका सीएमओ चंदन शर्मा ने कहा कि वार्डवासियों की समस्या से वे भलीभांति अवगत हैं, जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा....